अनूप पासवान/कोरबा. छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से स्कूली छात्र-छात्राओं का विरोध प्रदर्शन करते एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में स्कूली छात्र-छात्रा सड़क पर बैठ चक्काजाम कर टीचर चाहिए, टीचर चाहिए के नारे लगाते हुए अपनी बात सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं.
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी बनी हुई है. प्राइमरी मीडिल हाई व हायर सेकेंडरी को मिलाकर करीब 2130 से अधिक पद खाली पड़े हुए हैं. इस वजह से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर भी काफी प्रभाव पड़ रहा है.
शिक्षकों की नियुक्ति के लिए धरने पर बैठे बच्चे
कई जिलों से छात्र-छात्राओं या फिर उनके अभिभावकों द्वारा स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवाज उठाते हुए विरोध प्रदर्शन करने का मामला सामने आ चुका है. ताजा मामला मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड के साल्हेघोरी हाईस्कूल का है. जहां शिक्षकों की मांग को लेकर हाईस्कूल की छात्र-छात्राएं सड़क पर बैठे गए.
छात्र-छात्राओं ने चक्काजाम करते हुए टीचर चाहिए, टीचर चाहिए कि नारे लगाते नज़र आए. इस संबंध में बच्चों ने बताया कि स्कूल में शिक्षकों की कमी है. जिसके कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
करीब 2130 से अधिक पद पड़े है खाली
नए शिक्षा सत्र शुरू होने के बाद शिक्षकों की कमी ने विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ा दी है. विषयवार शिक्षक नहीं होने के कारण पढ़ाई पर खासा असर पड़ रहा है. बता दें, की पदोन्नत के बाद 2130 पद खाली पड़े है. साल भर पहले शिक्षकों को प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति दी गई थी. जिसके चलते पद खाली पड़े हुए हैं. अब इन पदों को नई भर्ती से भरा जाना है.
.
Tags: Chhattisagrh news, Korba news, Local18
FIRST PUBLISHED : August 25, 2023, 17:47 IST