हाथरस31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हाथरस में हापुड़ में हुए वकीलों पर लाठी चार्ज के विरोध में वकीलों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार को फिर वकीलों ने हड़ताल रखी और हापुड़ के पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वकीलों की इस हड़ताल से न्यायालय में कामकाज भी प्रभावित हुआ। वादकारी काफी परेशान रहे। वकीलों का कहना है कि जब तक हापुड़ में हुए लाठीचार्ज के मामले में दोषी अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होगी। तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
दीवानी परिसर में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय भारद्वाज एडवोकेट की अगुवाई में वकीलों ने धरना देकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर अध्यक्ष अजय भारद्वाज ने कहा कि वकीलों पर अत्याचार हो रहे हैं। हापुड़ में वकीलों पर लाठी चार्ज किया गया। महिला वकीलों को भी नहीं बक्शा गया। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल इस मामले में कार्रवाई की मांग कर चुकी है, लेकिन शासन इस मांग को भी नहीं सुन रहा।
बार काउंसिल के निर्देश पर चल रहा आंदोलन
बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के निर्देश पर वकीलों का यह आंदोलन जारी रहेगा और वकील हड़ताल पर रहेंगे। इस मौके पर प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की भी मांग की गई। नारेबाजी और प्रदर्शन के दौरान अध्यक्ष अजय भारद्वाज के अलावा दिनेश देशमुख, लल्लन बाबू, बृजमोहन राही, केसी निराला, दुर्गेश खान, भोलू पंडित, गोविंद वशिष्ठ, दिगंबर सिंह सिसोदिया सहित काफी वकील मौजूद रहे। इधर जिले में तहसीलों पर भी वकीलों ने आंदोलन किया। हापुड़ में वकीलों पर लाठी चार्ज प्रकरण में कार्रवाई की मांग की।