हाथरस25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हाथरस के सहपऊ के विकास खंड में तैनात ग्राम विकास अधिकारी तीसरे दिन भी लापता है। उसके भाई ने उसकी ऑनलाइन गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई है। सहपऊ विकासखंड में तैनात ग्राम विकास अधिकारी नागेश यादव 6 सितंबर को ड्यूटी करने के बाद अपने घर वापस नहीं पहुंचा। वह वर्तमान में टूंडला में रह रहा है। इस पर उसके परिजनों को चिंता हुई। इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी।
इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत अधिकारियों और ग्राम विकास अधिकारियों की समन्वय समिति ने खंड विकास अधिकारी सहपऊ को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा है कि नागेश यादव ने अपने भाई को यह वॉट्सऐप मैसेज किया था कि खंड विकास अधिकारी और एडीओ पंचायत द्वारा उसकी आर्थिक और मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। इनकी वजह से वह आत्महत्या करने के लिए जा रहा है। निरीक्षण और चंदा उगाई के नाम पर उसकी आर्थिक शोषण किया जा रहा है।

हाथरस से लापता नागेश यादव की फाइल फोटो।
दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग
6 सितंबर को सीडीओ ने क्षेत्र के गांव खोंडा बीआरसी का निरीक्षण किया था। तब नागेश यादव पूरी पत्रावलियों के साथ वहां मौजूद था। ज्ञापन में कहा गया है कि नागेश यादव ने अपने भाई को भेज मैसेज में यह भी कहा था कि यदि उसके साथ कोई घटना होती है तो इसके जिम्मेदार सहपऊ के खंड विकास अधिकारी होंगे। नागेश यादव के मामले में उच्च स्तरीय जांच कर कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग
इस मामले में कोतवाली निरीक्षक अमित कुमार का कहना है कि ग्राम विकास अधिकारी के भाई ने ऑनलाइन गुमशुदगी दर्ज कराई है। इस गुमशुदगी में उन्होंने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। पुलिस अब ग्राम विकास अधिकारी की तलाश कर रही है। नागेश का भाई दिल्ली पुलिस में तैनात है। ड्यूटी की वजह से उसने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है।