नितिन अंतिल/सोनीपत: अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में हरियाणा के खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं. महिला हों या पुरुष खिलाड़ी हर खेल में प्रदेश के खिलाड़ी छाए हुए हैं. चीन में हो रहे एशियन गेम्स में भी हरियाणा के खिलाड़ियों का डंका बज रहा है. आज हम आपको एक ऐसी खिलाड़ी से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिनकी उम्र लगभग 40 साल है और इस उम्र में भी उनके हौसले बुलंद हैं. डिस्कस थ्रो खिलाड़ी सीमा अंतिल ने एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीता है.
सीमा के पास है लंबा अनुभव
सीमा अंतिल चार बार की ओलंपियन, चार बार राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाली और अब एशियन गेम्स में लगातार तीसरी बार पदक जीतने वाली खिलाड़ी हैं. सीमा ने एक बार फिर देश के लिए एशियन गेम्स में डिस्कस थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. बेटी की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है.
40 की उम्र में जीता पदक
हरियाणा के पहलवान पहले ही देश के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं और भारत के तिरंगे को शान से विदेश में लहरा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के अन्य खेलों के खिलाड़ी भी देश का मान-सम्मान बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सीमा सोनीपत के गांव खेवड़ा की रहने वाली अनुभवी एथलीट हैं. सीमा ने 40 साल की उम्र में इस तरह का प्रदर्शन कर साबित कर दिया कि जब कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो उम्र मायने नहीं रखती.
पूरे देश को सीमा पर नाज़
सीमा के पिता अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे. उनकी भतीजी भी अपनी बुआ की जीत पर जश्न मनाती हुई नजर आई. परिवार के साथ-साथ पूरे देश को सीमा की इस उपलब्धि पर गर्व है. सीमा का ये पदक जीतना इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि 40 साल की उम्र में किसी भी एथलीट के लिए यह बड़ी बात है. सीमा के परिवार से अब उनकी भतीजी अनुष्का भी बुआ के नक्शे कदम पर चल कर आगे बढ़ना चाहती हैं.
.
FIRST PUBLISHED : October 2, 2023, 16:57 IST