Punjab’s Gangster Deepak Man shot dead In Haryana, सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत से रविवार को बड़ी घटना सामने आई है, इसका कनेक्शन कनाडा से है। पता चला है कि यहां पंजाब के एक बदमाश दीपक मान उर्फ मान जैतो का आज कत्ल कर दिया गया। उसकी लाश खेत में पड़ी मिली है, वहीं इस कत्ल का जिम्मा कनाडा में बैठे भगौड़े गोल्डी बराड़ ने लिया है। उसने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘बंबीहा गैंग के एक और गैंगस्टर को हमने मार दिया। जैसे कनाडा में सुखदूल सिंह सुक्खा को मारा, वैसे ही हमने मान जोत को मार डाला। मान जोत ने हमारे भाई गुरलाल बराड़ पर गोली चलाई थी’।