हरियाणा के हर जिले में खोले जाएंगे 4 नए पैक्स! सेंटर पर मिलेगी 176 तरह की सेवाएं

अशोक यादव/कुरुक्षेत्र. किसानों को समृद्ध बनाने के लिए हरियाणा के प्रत्येक गांव में प्राइमरी एग्रीकल्चरल क्रेडिट सोसायटी खोला जाएगा.प्रदेश के हर जिले में 4 प्राइमरी पैक्स बनाए जाएंगे. इससे हरियाणा में कुल पैक्स की संख्या 6750 हो जाएगी.

हरियाणा राज्य सहकारिता बैक एंव हरको बैंक के चेयरमैन हुकम सिंह भाटी ने कहा कि सरकार किसानों को समृद्ध बनाने के लिए प्रदेश के प्रत्येक गांव में पैक्स खोलेगी. इस पैक्स पर सीएससी सेंटर भी खोला जाएगा.इस सीएससी सेंटर के माध्यम से किसानों को घर बैठे तमाम सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी. इस समय प्रदेश में पैक्स सशक्तिकरण से किसानों की समृद्धि कार्यक्रम चलाया जा रहा है और पूरे प्रदेश को कवर किया जाएगा.

राज्य में खोले जाएंगे 6750 पैक्स
चेयरमैन हुकम सिंह भाटी ने कहा कि प्रदेश में पैक्स के सशक्तिकरण से किसानों की समृद्धि कार्यक्रम के तहत प्रदेश के हर गांव में पैक्स की शाखा खोली जाएगी. इस समय प्रदेश में पैक्स की 750 शाखाएं कार्यरत हैं और सरकार की तरफ से जल्द ही प्रदेश में पैक्स की संख्या में इजाफा करके 6750 कर दिया जाएगा.

महिलाओं को मिलेगा रोजगार
इस पैक्स पर सीएससी सेंटर भी खोला जाएगा और इस सेंटर से किसानों और आम नागरिकों को 176 तरह की सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी .इस पैक्स पर पेट्रोल पंप जैसी सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी. इतना ही नहीं पैक्स के खुलने से गांव के लोगों को रोजगार दिया जाएगा. इन पैक्स पर पैसों का लेनदेन किया जा सके और सरकार की तरफ से पैक्स के माध्यम से ज्वाइंट लाइविलिटी ग्रुप ( जेएलजी) में 4 महिलाओं को शामिल किया जाएगा. इन महिलाओं को किसी प्रकार का रोजगार स्थापित करने के लिए 50 हजार रुपए का ऋण भी उपलब्ध करवाया जाएगा.

16 पैक्स को मिला मॉडल पैक्स का दर्जा
उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस समय 16 पैक्स को मॉडल पैक्स का दर्जा दिया गया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशानुसार प्रदेश के हर जिले में 4 पैक्स को मॉडल पैक्स बनाया जाएगा.इन पैक्स पर तमाम सुविधाएं दी जाएंगी.प्रदेश सरकार किसानों को घर बैठे तमाम सेवाएं देने के लिए काम कर रही है.उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिरकत करेंगे.इसके लिए सोनीपत, पानीपत व करनाल का दौरा कर चुके हैं और अब कुरुक्षेत्र, कैथल व जींद में कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं.यह पैक्स व सीएससी सेंटर आने वाले समय किसानों के लिए वरदान साबित होंगे.

Tags: Haryana news, Kurukshetra News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *