नई दिल्ली8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर हमास और इजराइल के बीच शुरू हुई जंग के बाद तेल अवीव स्टॉक एक्सचेंज से जुड़ी रही। इसमें 6% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। वहीं एअर इंडिया ने इजराइल की राजधानी तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानों को कैंसिल कर दी है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- हमास और इजराइल की जंग का असर दुनियाभर के मार्केट में देखने को मिल सकता है। आज भारतीय शेयर भी गिरावट के साथ खुल सकते हैं। वहीं, ग्लोबल टेंशन से सोना-चांदी को सपोर्ट मिलेगा। ऐसे में इनकी कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल, दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर है तो डीजल 89.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. हमास के हमले के बाद इजराइल का स्टॉक-एक्सचेंज 6.47% टूटा:टीए-बैंक इंडेक्स 8.71% की गिरावट के साथ 3,459 पर बंद; कुवैत, कतर, ओमान के बाजार भी गिरे
फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के इजराइल पर हमले के बाद रविवार को तेल अवीव स्टॉक एक्सचेंज में बड़ी गिरावट रही। इजराइल की ब्लू-चिप कंपनियों का टीए-35 स्टॉक इंडेक्स 6.47% गिरकर 1,712 के स्तर पर बंद हुआ।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
2. एअर-इंडिया ने 14 अक्टूबर तक इजराइल की फ्लाइट कैंसिल कीं:पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स की सेफ्टी के लिए फैसला लिया, दूसरे दिन भी जंग जारी
हमास और इजराइल के बीच शुरू हुई जंग के बाद एअर इंडिया ने इजराइल की राजधानी तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानों को कैसिंल कर दी है।
एयरलाइंस ने सोशल मीडिया वेबसाइट X पर लिखा, ‘पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा के लिए तेल अवीव से हमारी फ्लाइट्स 14 अक्टूबर 2023 तक निलंबित रहेंगी। इस दौरान किसी भी फ्लाइट्स में कंफर्म रिजर्वेशन वाले लोगों की मदद की हर संभव कोशिश करेंगे।’
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
3. ₹39,999 में मिल रहा आईफोन-12: शुरू हुई ई-कॉमर्स कंपनियों की फेस्टिव सेल, जानें ये हमारे लिए कितनी फायदेमंदॉ
ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट की द बिग बिलियन और अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल आज यानी 8 अक्टूबर रात 12 बजे से सभी के लिए सेल शुरू हो गई है। एक दिन पहले ये सेल केवल प्लस और प्राइम मेंबर्स के लिए थी। इसमें 90% तक डिस्काउंट का दावा किया जा रहा है।
द बिग बिलियन डेज सेल में फ्लिपकार्ट सभी प्रोडक्ट पर ICICI बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10% का ऐक्स्ट्रा डिस्काउंट दे रही है। वहीं, अमेजन अपनी सेल में SBI के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10% का ऐक्स्ट्रा डिस्काउंट ऑफर कर रहा है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
4. MCX लॉन्च करेगा वेब बेस्ड कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म: SEBI से मिली मंजूरी, 3 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला था CPD
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) को मार्केट रेगुलेटर सेबी ने वेब बेस्ड कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म (CPD) लॉन्च करने की मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी सेबी की टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी ने दी है। MCX ने आज यानी 8 अक्टूबर को इसके बारे में जानकारी दी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
5. अपनी ही MG-Z5-EV में फंसा 53 साल का ब्रिटिश शख्स: गेट हुआ लॉक, ब्रेक भी नहीं लगा, कहा- मेरी ही कार ने मुझे किडनैप कर लिया था
मॉरिस गैरेज यानी MG मोटर की एक इलेक्ट्रिक SUV MG-ZS में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। ब्रिटेन के स्कॉटलैंड में एक शख्स अपनी ही MG-Z5 में फंस गया। उसकी यह कार 48kmpl की स्पीड से जा रही थी, जो इसी स्पीड पर फंस गई। इस समय गाड़ी की ना तो ब्रेक लग पा रही थी ना बंद हो रही थी। इसके बाद पुलिस की 3 वैन ने टकराकर इसे रोक लिया गया।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़ें…
SIP से आप भी तैयार कर सकते हैं बड़ा फंड:इससे म्यूचुअल फंड में जोखिम हो जाता कम, यहां देखें इसके फायदे और नुकसान से जुड़ी 12 बातें
सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना काफी आसान होता है। यह बचत और निवेश का एक बेहतरीन तरीका है। SIP के जरिए म्यूचुअल फंड पर पैसे लगाने को लेकर लोगों के मन में इससे जुड़ी कुछ गलतफहमियां हैं।
पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट और ऑप्टिमा मनी मैनेजर्स के संस्थापक व सीईओ पंकज मठपाल आपको SIP से जुड़ी कुछ खास बातें बता रहे हैं। ताकि आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करके आसानी से बड़ा फंड तैयार कर सकें….
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
अब सोना-चांदी का हाल…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…