हड़ताल पर गए स्वास्थ्य कर्मियों पर बड़ी कर्रवाई, कोरबा में 81बर्खास्त, 14 को किया निलंबित

अनूप पासवान/कोरबा.अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर गए स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का दौर शुरु कर दिया गया है. मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा ने 81 स्टाफ नर्स और सुपरवाइजर को बर्खास्त कर दिया है. इसके साथ ही 14 आरएचओ को निलंबित किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि काम पर नहीं लौटने वाले लोगों की और भी सूची तैयार की जा रही है. जिनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.

अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर डटे स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गाज गिर चुकी है. जिले के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एस.एन.केशरी ने बताया,कि उनके स्तर के करीब 95 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इन कर्मचारियों में से 81 स्टाफ नर्स और सुपरवाईजर को बर्खास्त किया गया है. 14 आरएचओ को निलंबित किया गया है.

400 स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर
कोरबा जिले से करीब 400 स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर चले गए थे. जिनमें से 120 कर्मी नोटिस मिलने और एस्मा लगने के बाद काम पर लौट आए. बाकी के कर्मचारियों पर किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ा. यही वजह है कि उनके खिलाफ विभाीय कार्रवाई की गई है. उन्होंने यह भी कहा कि और भी लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सूची तैयार की जा रही है.

50 फीसदी कर्मचारी काम पर लौटे
सरकारी और स्वास्थ्य विभाग की सख्ती के चलते करीब 50 फीसदी कर्मचारी काम पर लौट आए हैं. 50 प्रतिशत कर्मचारी अभी भी अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे हुए है. उनके हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. काफी कोशिशों के बाद भी जब स्वास्थ्य कर्मी नहीं माने तब मजबूर होकर स्वास्थ्य विभाग को बर्खास्तगी की कार्रवाई करने का निर्णय लेना पड़ा.

.

FIRST PUBLISHED : September 06, 2023, 16:20 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *