हजारीबाग में यहां होगी मटका फोड़ प्रतियोगिता ,5100 तक का मिलेगा इनाम, जानें डिटेल्स

रुपांशु चौधरी/हजारीबाग. आने वाले 7 सितंबर को देश भर में कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा होगी. देश के कई हिस्सों में मटका फोड़, बाल सज्जा के प्रतियोगता के भी आयोजन इस दिन विशेष बनाने के लिए किया जायेगा. ऐसे ही हजारीबाग के नगर निगम क्षेत्र के ओकनी में स्थित डॉल्फिनों रिजॉर्ट में आने वाले 3 सितंबर दिन रविवार को मटका फोड़ सह बाल सज्जा प्रतियोगता का प्रतियोगता का आयोजन किया जा रहा है. इस इवेंट का आयोजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के द्वारा किया जा रहा है.

आयोजक समिति के मनदीप बताते है कि इस आयोजन के लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है. कार्यक्रम 3 सितंबर के दिन शाम 3 बजे से शुरू होगा. इसमें नृत्य, गायन, मटकी फोड़, बाल सज्जा यदि के कार्यक्रम होंगे. इसमें कोई भी भाग ले सकता है. मटकी फोड़ और बाल सज्जा में प्रतियोग्ता और इनाम का भी प्रावधान भी है. इस प्रतियोगता में भाग लेने लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है.

मटका फोड़ प्रतियोगिता में भाग लेने की शर्त
मटका फोड़ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आधिकतम 6 टीम भाग ले सकती है. जिसमें एक टीम में 16 प्रतिभागी रह सकते है. प्रतिभागियों की उम्र 16 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए. मटका फोड़ प्रतियोगिता में 1100 रूपए का रजिस्ट्रेशन शुल्क भी प्रतिभागियों को देना होगा. जिसमें सबसे कम समय में मटका फोड़ने वाली टीम को 5100 का इनाम और दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले को 3100 का इनाम दिया जाएगा.

6 साल से ऊपर के बच्चे नहीं ले सकते बाल सज्जा में भाग
वहीं बाल सज्जा के प्रतिभागी की उम्र 3 से लेकर 6 वर्ष की होनी चाहिए. इसमें 101 रूपए रजिस्ट्रेशन शुल्क है. साथ ही विजेता को इनाम के स्वरूप में गिफ्ट हैंपर भी दिया जाएगा. इन दोनो प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन के लिए प्रतिभगी 8709250377 कर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है.

Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *