हजारीबाग पहुंचा तीर्थ पर निकले हरियाणा के 225 लोगों को जत्था

 रुपांशु चौधरी/हजारीबाग.सफर बेहद खूबसूरत हो जाता है जब सफर किसी मुहीम परहो. ऐसे ही सफर पर निकले हरियाणा के अंबाला कैंट के बाइकरस का ग्रुप सोमवार को हजारीबाग पहुंचा. इस बाइकर ग्रुप में 12 साल बच्चे से लेकर 75 साल के बुजुर्ग भी शामिल है. ग्रूप में 110 बाइक्स, 2 वैन, 1 पिकअप वाहन और 225 लोग शामिल है. ये बाइकर ग्रुप अंबाला कैंट से निकलकर जगरनाथ पूरी फिर जगरनाथ पूरी से हरिद्वार ऋषिकेश और अंत में ये ऋषिकेश से बद्रीनाथ पहुंचेंगे. इस यात्रा की शुरुआत 14 सितंबर में में हुई थी और यह पूरी यात्रा 22 दिनों की होगी.

इस बाइकर ग्रुप के लीडर ओमप्रकाश ने कहा कि इस यात्रा का आयोजन गीता गोपाल संस्थान अंबाला के द्वारा किया गया है. ये यात्रा पिछले 32 सालों से किया जा रहा है. ये सामान्य यात्रा नही है यह एक तीर्थ यात्रा है जिसमें हमलोग देश के अलग अलग तीर्थ स्थल पर जाएंगे. साथ ही वहां के लोगो को पर्यावरण संरक्षण और साफ सफाई के प्रति जागरूक करेगें.

दूर दूर के जुटे है लोग
ओम प्रकाश आगे बताते हैं कि इस तीर्थ यात्रा में देश के कई राज्यों के लोग जुड़े हुए हैं साथ ही अमेरिका इंग्लैंड और जर्मनी के एनआरआई भी शामिल है. हम लोग हर साल हम लोग हर साल देश के विभिन्न तीर्थ में सेवा करने के लिए निकलते हैं और हर साल की यात्रा अंत में बद्रीनाथ में जाकर समाप्त होती है. इस वर्ष हम लोग पर्यावरण और तीर्थ की साफ सफाई के उद्देश्य से निकले है.

तीर्थस्थल में करेंगे रैली और नुक्कड़ नाटक
ओमप्रकाश बताते हैं जगन्नाथ पुरी जगन्नाथ पुरी और हरिद्वार ऋषिकेश में हम लोग जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक साथ ही रैली निकालेंगे. वहीं वही वृंदावन में यात्रा के दौरान गोवर्धन पर्वत में साफ सफाई करेंगे.

बना चुके है वर्ल्ड रिकॉर्ड
साथ में यात्रा कर रहे विशाल बताते हैं कि इससे पूर्व में 2017 की यात्रा में सबसे अधिक लोगों के साथ लद्दाख घूमने के लिए लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनके इस बाइकर ग्रुप का नाम दर्ज हो चुका है. इस यात्रा एक व्यक्ति के उपर लगभग 25 हजार खर्च का अनुमान है. यात्रा के दौरान यह बाइकर ग्रुप अपना भोजन मिल जुल कर खुद से बनाते है.

Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Local18, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *