बलरामपुर34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत जिले में स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वच्छता पर आधारित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत विकासखंड राजपुर व कुसमी के ग्राम पंचायतों में स्वच्छता लीग का आयोजन किया गया। स्वच्छता लीग के तहत फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें ग्राम पंचायत कंचनटोली की टीम विजयी रही।
स्वच्छता लीग में ग्रामीण युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लीग के दौरान युवा खिलाड़ियों ने ग्रामीण दर्शकों को स्वच्छता की महत्व एवं उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। साथ ही स्वच्छता स्वस्थ जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है इसके बारे में जानकारी दी। खिलाड़ियों ने यह भी बताया कि यदि हम अपने जीवन में स्वच्छता को अंगीकार करते हैं तो स्वस्थ जीवन शैली प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही कहा कि चौक-चौराहों पर एकत्रित होता कचरा बीमारियों का कारण बनता है। सामुदायिक शौचालयों का रख-रखाव और उपयोग सामुदायिक सहभागिता से ही संभव है। आज स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत हम सभी यह शपथ लेते हैं कि हम कचरा मुक्त भारत बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।