रितेश कुमार/समस्तीपुर : सोशल मीडिया आजकल ज्ञान का खजाना हो गया है. कई लोग यहां से आइडिया लेकर सक्सेस हो रहे हैं. ऐसे ही एक किसान हैं बिहार के समस्तीपुर संजीत कुमार शर्मा.लोग भी इनकी तारीफ करते रहते हैं. समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर के फुलहरा गांव के किसान यूट्यूब से आइडिया लेकर अपने 15 कट्ठा तालाब में मछली पालन कर रहे हैं. तालाब में करीब सात प्रजाति की मछली पाल रहे हैं. जिससे सालाना चार लाख रुपए कमा रहे हैं. इसका मैनेजमेंट भी स्मार्ट तरीके से करते हैं.
घर के वेस्ट से कराते हैं फीडिंग
किसान संजीत कुमार शर्मा ने कहा कि मछली का खाना बाहर से नहीं खरीदते हैं. पशु और घर का वेस्ट ही इनको खिलाते हैं. इससे खर्च भी कम पड़ता है. उन्होंने कहा किआमतौर पर मछली पालन के लिए लोगों को खर्च भी होता है. परंतु मैंने मछली पालन करने के लिए अपने घर और मवेशी के वेस्टेज खाना से मछली को पाल रहे हैं. आमतौर पर मछली पालक मछली को तरह-तरह का दाना खिलाते हैं. परंतु इनका तरीका शानदार है. इस आइडिया के इस्तेमाल से खर्च काफी कम है और मुनाफा अधिक है.
धान-गेहूं से 5 गुना ज्यादा है इनकम
बातचीत के दौरान मछली पालक संजीत कुमार शर्मा ने बताया कि हम यूट्यूब देख रहे थे और देखते ही देखते मेरे सामने एक ऐसा ही मछली पालन करने वाले वीडियो सामने आया. वीडियो को हमने पूरी गौर से देखा. वीडियो को देखने के बाद हमें भी लगा कि हम इसको कर सकते हैं. जिसके बाद हम अपने एक एकड़ जमीन को पोखर बनवा दिया. मछली का बीज पूसा से लिया. फिर उससे जीरा को तैयार किया. जब जीरा बड़ा हो गया फिर तालाब में उसे डाल दिया. इससे कास्टिंग कम पड़ता है. फिर इन मछलियों के दाने के लिए घर के वेस्ट सामान और हमारे पशु का वेस्ट खाना से मछली को पलते हैं. जिसमें लागत कम और मुनाफा अधिक होता है.
.
FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 13:43 IST