गौहर/दिल्ली. दिल्ली और गुड़गांव में गुदगुदाने वाली कई शामें आ रही हैं. दिल्ली और गुड़गांव में स्टैंडअप कॉमेडियन ‘हर्ष गुजराल’ का शो आप देख सकेंगे. हर्ष गुजराल का पहला आयोजन 27 सितंबर और दूसरा आयोजन 9 अक्टूबर को होगा. स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया में हर्ष गुजराल भी एक बड़े धुरंधर के तौर पर जाने जाते हैं. हर्ष गुजराल के यूट्यूब चैनल के 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. ‘मेरा नाम हर्ष गुजराल है’ जैसी इनकी कॉमेडी स्टैंडअप वीडियो पर 16 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज हैं. इतना ही नहीं ‘द कपिल शर्मा शो’ पर हर्ष को बतौर गेस्ट बुलाया जा चुका है.
इन जगहों पर होंगे शो
हर्ष के 2 शो दिल्ली और 2 शो गुड़गांव में रखे गए हैं. दिल्ली वाले दोनों शो 9 अक्टूबर सोमवार की दोपहर 3:30 और रात 8:00 बजे होंगे. दिल्ली में हर्ष का पहला शो बूम ए क्यूलनेरी बार, दिल्ली और दूसरा शो एकरा, दिल्ली में होगा. वहीं, हर्ष के गुड़गांव वाले दोनों शो 27 सितंबर बुधवार की शाम 4:00 और रात 8:30 बजे रखे गए हैं. गुड़गांव में हर्ष का पहला शो स्टूडियो एक्सओ बार, सेक्टर 29, गुड़गांव और दूसरा शो स्टूडियो एक्सओ बार, सेक्टर 86, गुड़गांव में होगा. हर्ष की फैन फॉलोइंग को देखते हुए यह तह माना जा रहा है कि दर्शक बड़ी संख्या में शो देखने आएंगे.
जानें शो के टिकट का रेट
हर्ष के दिल्ली और गुड़गांव वाले सभी शोज की टिकट्स का रेट 999 रुपए ही रखा गया है. इन सब शोज की टिकट्स आपको book my show से उपलब्ध हो जाएंगी.
.
Tags: Delhi, Entertainemnt, Local18
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 12:01 IST