आदित्य आनंद/गोड्डा. गोड्डा के महागामा में आज निजी स्कूल के बच्चों ने महागामा थाने के पुलिस कर्मियों को राखी बांधी. बच्चों ने बताया कि कोई भी पर्व त्यौहार हो पुलिसकर्मी हमेशा अपनी ड्यूटी पर रहते हैं और अपने परिवार को छोड़कर 24 घंटे हमारी सुरक्षा में तैनात रहते हैं, जिसे देखते हुए इस बार महागामा थाने के सभी पुलिसकर्मियों को राखी बांधी गई है, ताकि उन्हें अपने घर की याद ना आए और उसके साथ-साथ हमारी सुरक्षा के लिए धन्यवाद करने का या एक बेहतर अवसर है.
महागामा थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि उन्हें काफी खुशी है कि रक्षाबंधन पर उन्हें इतनी सारी छोटी-छोटी बहनों ने राखी बांधी, क्योंकि वह इस बार रक्षाबंधन में अपने बहन के घर राखी बंधवाने के लिए नहीं जा पाए. उन्होंने कहा कि अगर बच्चियों को लगता है कि उन्हें किसी से कोई खतरा है या फिर कोई उन्हें रास्ते चलते या घर के आसपास परेशान करता है तो वह 24 घंटे कभी भी पुलिस को बिना किसी संकोच के फोन कर सकती हैं.
उन्होंने बताया कि पुलिस उनके पास समय रहते पहुंचेगी और हर संभव सहायता करेगी. इसके साथ महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर एक थाने में महिला हेल्प डेस्क भी बनाया गया है. बच्चियां किसी भी परेशानी में यहां आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं. इसके साथ थाने के सभी पुलिस कर्मियों ने अपने थाना क्षेत्र के सभी बच्चों व बहनों की सुरक्षा का वादा किया. उन्होंने अपना नंबर भी सभी बच्चों को दिया और किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होने पर सीधी फोन कर सूचना देने को कहा गया.
वहीं स्कूल प्रबंधक विक्रम कुमार ने बताया कि होली, दिवाली, रक्षाबंधन किसी भी प्रकार के त्यौहार में थाने में छुट्टी नहीं होती है. पुलिस जवान साल भर हमारी सुरक्षा में लगे रहते हैं. जिसको लेकर इस वर्ष या कार्यक्रम कराया जा रहा है और एसडीएन एकेडमी स्कूल के द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को राखी बांधी जा रही है.
.
Tags: Godda news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 17:13 IST