देवास. देवास पुलिस ने एक ऐसे छात्र को पकड़ा है जो सोशल मीडिया पर युवतियों के फोटो से छेड़छाड़ कर पोस्ट करता था और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था. पीड़ित युवतियों ने इसकी शिकायत विधायक गायत्री राजे से की थी. विधायक ने खुद पहल की और फिर पुलिस ने आगे कार्रवाई की.
इंस्टाग्राम पर युवतियों के फोटो एडिट कर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी आखिरकार पकड़ा गया. ये छात्र अब तक करीब 40 युवतियों को ब्लैकमेल कर चुका था. युवक युवतियों के फ़ोटो को अश्लील बना देता था. किसी अन्य फ़ोटो पर किसी अन्य युवती का फोटो चिपकाकर ब्लैक मेल कर रहा था.
25 अकाउंट-40 लड़कियां
देवास जिले का ये लड़का इंस्टाग्राम पर लड़कियों के फोटो मॉर्फिंग तरीके से एडिट करता था. उसने इंस्टाग्राम पर 25 अकाउंट बना डाले थे और अब तक 40 लड़कियों के फोटो एडिट कर उन्हें ब्लैकमेल कर चुका है. कुछ लड़कियों से आरोपी ने मोटी रकम भी वसूली है. ये लड़का देवास के बरोटा क्षेत्र में रहता है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने उसके खिलाफ आईटी एक्ट और भादवि 384 एक्ट के तहत युवक प्रकरण दर्ज किया. युवक Dewas Hotic नाम से इंस्टाग्राम आईडी अकाउंट बनाकर युवतियों को ब्लैकमेल कर रहा था.
लड़कियों ने विधायक से की शिकायत
पीड़ित लड़कियों ने इसकी शिकायत विधायक गायत्री राजे पवार से भी की. शिकायत मिलने पर राजे शुक्रवार को कोतवाली थाने पहुंचीं और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मिलकर कड़ी कार्रवाई के लिए कहा. उन्होंने मीडिया को बताया कि तकरीबन 40 युवतियों ने हिम्मत दिखाई और शिकायत लेकर उनके पास पहुंची थीं. इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ लिया. गायत्री राजे ने देवास कोतवाली पुलिस को धन्यवाद दिया.
पुलिस बयान
प्रकरण में एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपी अभिषेक नापाखेड़ी बरोठा का रहने वाला है. उसे हिरासत में ले लिया गया है. युवक इंस्टाग्राम पर मॉर्फिंग तरीके से तस्वीरें एडिट कर लड़कियों को ब्लैकमेल कर रहा था. अभी तक की जांच में पता चला है कि उसने इंस्टाग्राम पर 25 आईडी बना रखी थीं. आरोपी से और पूछताछ की जा रही है. इसके साथ कौन शामिल था. फोटो वो कहां कहां भेजता था इसका पता किया जा रहा है.
.
Tags: Blackmail, Dewas News, Madhya pradesh latest news
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 17:50 IST