सोने-चांदी पर हाथ साफ कर रहा था चोर, CCTV में कैद हुई वारदात, देखें वीडियो

विक्रम जागरवाल/बीकानेर. शहर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है और पुलिस चोरों के आगे पस्त नजर आ रही है. नया शहर थाना क्षेत्र मे व्यस्ततम मार्ग पर स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए सोने,चांदी सहित 80 हजार की नकदी को साफ कर दिया.

चोरी की यह घटना दुकान के पास एक घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. दाऊजी मंदिर रोड पर स्थित नथमल सोनी की दुकान पर देर रात चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. सुबह दुकानदार को पड़ोसियों ने दुकान के ताले टूटने की सुचना दी तो दुकानदार मौके पर पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी.

नयाशहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का मौका मुआयना किया. दुकान के बाहर और अंदर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था. पड़ोस के एक में लगे सीसीटीवी कैमरा को देखने पर पता चला की तीन लोग मोटरसाइकल पर आए और दुकान के ताले तोड़कर घटना को अंजाम देते हैं और फिर वापस मोटरसाइकल पर सवार होकर निकल जाते है. मालिक नथमल सोनी ने थाने पर अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज करवाया है. जिसमे 127 ग्राम सोने के आभूषण, 70 चांदी के सिक्के और 80 हजार की नकदी चोरी होना बताया है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरो की तलाश में जुट गई है.

.

FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 17:36 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *