नई दिल्ली15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

साउथ कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग अगले साल जनवरी 2024 में अपने नॉर्मल लॉन्च शेड्यूल से पहले ‘गैलेक्सी अनपैक्ड 2024’ करेगी। इसमें कंपनी सैमसंग गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S24 प्लस और गैलेक्सी 24 अल्ट्रा स्मार्टफोन के साथ गैलेक्सी रिंग लॉन्च कर सकती है।
इसके साथ ही कंपनी अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इनिशिएटिव के बारे में भी जानकारी दे सकती है। HT टेक ने अपनी एक रिपोर्ट में इसके बारे में जानकारी दी है। हर साल कंपनी फरवरी में अपनी सबसे प्रीमियम S सीरीज को लॉन्च करती है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है।
गैलेक्सी S24 सीरीज में मिलेंगे AI बेस्ड फीचर्स
रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी 24 सीरीज में कंपनी गूगल पिक्सल 8 सीरीज की तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड फीचर्स दे सकती है। इसके साथ ही कंपनी कुछ AI सर्विस को एक मेंबरशिप मॉडल के साथ पेश कर सकती है, जिसको यूज करने यूजर्स को पेमेंट करना पड़ सकता है।
इकोनॉमिक्स टाइम्स ने सियोल इकोनॉमिक डेली के हवाले से हाल ही में बताया था कि सैमसंग आईफोन 15 प्रो की तरह सैमसंग गैलेक्सी S 24 अल्ट्रा में टाइटेनियम फ्रेम दे सकती है।
मीडिया रिपोर्ट में स्मार्टफोन एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन के बारे में कई जानकारियां सामने आ गईं हैं। आइए इन्हीं रिपोर्ट्स के अनुसार स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी 24 सीरीज : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले : गैलेक्सी S24 में कंपनी 6.2 इंच, S24 प्लस में 6.7 इंच और S24 अल्ट्रा में 6.8 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दे सकती है।
- कैमरा : फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 200MP का प्रायमरी कैमरा + 12MP का अल्ट्रावाइड और 10MP का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। जबकि, S24 और S24 प्लस में 50MP का प्रायमरी कैमरा + 12MP का अल्ट्रावाइड और 10MP का टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए तीनों फोन में कंपनी 12MP का फ्रंट कैमरा दे सकती है।
- प्रोसेसर : सैमसंग S24 और S24+ को दुनियाभर के अधिकांश मार्केट में एग्जिनॉस 2400 प्रोसेसर और कनाडा, चीन, अमेरिका जैसे चुनिंदा देशों में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ ला सकती है। जबकि, गैलेक्सी S24 अल्ट्रा को सभी देशों में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद है।
- बैटरी : पावर बैकअप के लिए कंपनी 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ S24 में 4000mAh, S24 प्लस में 4900mAh और S24 अल्ट्रा में 5000mAh की बैटरी देगी।

सैमसंग गैलेक्सी 24 सीरीज : एक्सपेक्टेड प्राइस
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग S24 को ₹72,990, S24 प्लस को ₹85,990 और S24 अल्ट्रा को ₹1,19,990 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी रिंग
रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 इवेंट में सैमसंग न्यू वियरेबल टेक्नोलॉजी पेश कर सकती है, जिसमें ज्यादा संभावना गैलेक्सी रिंग की है। गैलेक्सी रिंग के जिसके जरिए यूजर्स अपनी फिटनेस के साथ हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर सहित कई हैल्थ मेट्रिक्स को ट्रैक और मॉनिटर कर सकेंगे।