विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. आजकल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में ज्यादातर लोग साइकिल, दोपहिया को छोड़ कर फोर व्हीलर से सफर करना ज्यादा आसान और सुविधाजनक समझते हैं. फोर व्हीलर से सफर के दौरान धूप, बारिश सहित अन्य अड़चनों से लोग सुरक्षित रह कर सफर कर पाते हैं. इसके लिए लोग पैसे खर्च कर फोर व्हीलर खरीदना चाहते हैं, लेकिन कई लोग बजट कम होने के कारण इसे खरीद नहीं पाते हैं. ऐसे लोग बिहार के पूर्णिया में आकर अपनी कम पैसों में भी अपनी यह ख्वाहिश पूरी कर सकते हैं.
हम आपको बताते हैं आपके बजट के हिसाब से यहां आपको कौन सी गाड़ियां मिलेंगी. वो भी कम कीमत पर. अगर आप पूर्णिया में है और यूज्ड कार खरीदना चाहते हैं तो आप गेराबारी की तरफ जाने वाली नेशनल हाइवे पर पॉलीटेक्निक चौक से शुरू हो कर मरंगा माफा पेट्रोल पंप तक आपको सेकंड हैंड गाड़ियों की एक दो नहीं, बल्कि सैकड़ों दुकान मिलेंगी. यहां आपको कतार से सैकड़ों गाड़ियां दिखेंगी. मरंगा का यह जगह यूज्ड गाड़ियों का हब माना जाता है.
आपके बजट के मुताबिक मिलेगी गाड़ियां
सेकंड हैंड कार सिंह ट्रेड के कर्मी आदर्श कुमार बताते हैं कि पूर्णिया का मरंगा सेकंड हैंड गाड़ियों के लिए हब माना जाता है. यहां सेकंड हैंड गाड़ियों की सैकड़ों दुकानें हैं. सिंह कार ट्रेंड, राजा ऑटोमोबाइल, येति मोटर्स, कार बाजार सहित कई अन्य दुकानें हैं, जहां आपको आपके बजट के मुताबिक गाड़ियां मिल जाएंगी.
आदर्श बताते हैं कि यूज्ड गाड़ियों को खरीदने आने वाले ग्राहकों में मन में कई भ्रांतियां होती हैं. जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि कम से कम डाउनपेमेंट देने और कुछ कागजात उपलब्ध कराने के बाद कोई भी व्यक्ति यहां आसानी से गाड़ी खरीद सकता है. उन्होंने बताया कि इस मार्केट में मिनिमम एक लाख रुपये कीमत से शुरू होकर अधिकतम अलग-अलग गाड़ी के मुताबिक अलग-अलग दाम उपलब्ध है.
.
Tags: Auto sale, Bihar News in hindi, Car, Local18, Purnia news
FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 14:17 IST