परमजीत कुमार/देवघर. जब भी कोई खगोलीय घटना होती है तो उसका असर सीधे राशि पर पड़ता है. ग्रहों का राजा सूर्य इन दिनों सिंह राशि में है. यह 17 सितंबर तक इसी राशि में रहने वाला है. लिहाजा 17 सितंबर तक चार राशियों को शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. आर्थिक लाभ का योग बन रहा है.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नन्द किशोर मुद्गल ने कहा कि सूर्य पूरे एक साल बाद सिंह राशि में प्रवेश किया है. बीते 17 अगस्त को यह कर्क से निकलकर सिंह राशि में गोचर किया गया है. यहां 17 सितंबर तक रहने वाला है. मेष, सिंह, कन्या व धनु राशि के जातकों कर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. 17 सितंबर तक ये मालामाल होने वाले हैं.
मेष राशिः इस राशि वालों के का शुभ समय चल रहा है. भाग्य साथ दे रहा है. सोचा हुआ कार्य अवश्य पूर्ण होगा. व्यापार में आर्थिक लाभ पहुंचेगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए समय अनुकूल है. रिजल्ट आने की पूरी संभावना है. संतान की तरफ से सुखद समाचार मिल सकता है. अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है. घर परिवार में खुशी का माहोल रहने वाला है.
सिंह राशिः सूर्य इन दिनों सिंह राशि में ही है. लिजाहा इस राशि वालों को इसका काफी लाभ मिल रहा है. पूरानी बिमारी समाप्त होने वाली है. शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनेंगे. किसी प्रकार का रोग नहीं होगा. व्यापार में धन लाभ का योग बन रहा है. हर तरफ से शुभ समाचार ही प्राप्त होंगे. जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता मिलेगी. अगर आप अपनी नौकरी बदलना चाहते है तो समय बिल्कुल अनुकूल है.
कन्या राशिः इस राशि वालों के लिए सूर्य का सिंह राशि में होने सकारात्मक साबित हो रहा है. अगर आप नौकरी करते हैं तो पदोन्नति का योग बन रहा है. कार्यक्षेत्र से अच्छा परिणाम आने वाला है. कार्य के सिलसिले से बाहर यात्रा पर जा सकते हैं. यह यात्रा आर्थिक लाभ पहुंचाने वाला है. धर्म के कार्य में रुचि बढ़ेगी. मन आध्यात्मिक कार्यों में ज्यादा लगेगा. घर में कोई मांगलिक कार्य संपन्न हो सकते हैं. परिवार में पूरे हंसी-खुशी का माहौल रहने वाला है. दांपत्य जीवन सुखमय रहने वाला है.
धनु राशिः इस राशि वालों का समय उत्तम है. 17 सितंबर तक आपका सोचा हुआ हर कार्य पूरा होने वाला है. अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है. आय के स्रोत बढ़ेंगे. आय ज्यादा और खर्च कम होने से बचत भी ज्यादा होने वाली है. भूमि, भवन या नया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो समय बिल्कुल अनुकूल है. धन निवेश का योग है. सज्जा सुख की प्राप्ति होगी.
.
Tags: Astrology, Deoghar news, Jharkhand news, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 11:07 IST