मोहित राठौर/शाजापुर. शहर में वैसे तो कई स्थानों पर पेड़ झुके हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन कुछ स्थानों पर ऐसे पेड़ भी हैं जो कभी भी धराशायी हो सकते है. पेड़ गिरने के हादसे से नुकसान की भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. जिस स्थान पर ये पेड़ हैं वहां पर लोगों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में जिम्मेदारों को इस पर ध्यान देकर पेड़ों को हटवाना चाहिए.
यहां पर हो सकते हैं हादसा
1. जिला अस्पताल के बाहर
जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर के भवन के बाहर पुलिस लाइन जाने वाले मार्ग के किनारे बरसों पुराना पेड़ हैं, जो वर्तमान में पूरी तरह सूख चुका है. कभी-भी ये पेड़ धराशायी हो सकता है. इससे गंभीर हादसा भी हो सकता है. ऐसे में जनहित में इस पेड़ को हटाया जाना चाहिए. क्योंकि इस पेड़ के नीचे ही वाहन पार्क होते हैं. वहीं पूरे दिन यहां से लोगों का आना-जाना लगा रहता है.
2. उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में
इसी तरह इस पेड़ से कुछ दूरी पर स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1 के बहुउद्देशीय हॉल के बाहर भी एक सूखा हुआ पेड़ नजर आ रहा है. वैसे तो ये पेड़ एक प्रांगण में हैं, लेकिन इस प्रांगण में भी बच्चों सहित स्कूूल स्टॉफ व अन्य लोगों का आना-जाना लगा रहता है. इससे ये पेड़ इनके लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है.
3. आदर्श कॉलोनी में
जर्जर हो रहा पेड़ नगर के आदर्श कॉलोनी में भी स्थित है. यहां पर भी पेड़ की शाखाएं सूख चुकी है. वहीं पेड़ का तना भी नीचे की ओर से सड़ गया है. इससे ये भी पेड़ किसी भी दिन गिर सकता है. रहवासी क्षेत्र में होने के कारण इस पेड़ के गिरने से जान-माल का नुकसान भी हो सकता है. ऐसे में इस पेड़ को भी जल्द से जल्द हटाया जाना चाहिए.
4. पुलिस लाइन रोड पर
नगर के पुलिस लाइन रोड पर जर्जर और सूखा हुआ पेड़ है. ये पेड़ आधा सडक़ पर झुका हुआ है.इसके नीचे से पूरे दिन आवाजाही लगी रहती है. यहां से वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल भी लोग निकलते हैं. यहां से बच्चों की भी आवाजाही होती है. ऐसे में यदि यहां पर पेड़ को नहीं हटाया गया तो किसी भी दिन हादसे हो सकते हैं.
ये हैं प्रशासन का फैसला
नगर पालिका प्रभारी डिप्टी कलेक्टर महेंद्र प्रताप किरार ने बताया कि आपके माध्यम से जानकारी मिली है. जहां पर भी जर्जर और सूखे हुए पेड़ हैं, इन पेड़ों की जांच करवाई जाएगी. इसके पश्चात नियमानुसार कार्रवाई की जाए.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Madhyapradesh news
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 21:48 IST