सुबह उठकर इन चीजों का करें दर्शन, दिनचर्या के साथ जिंदगी भी होगी खुशहाल!

विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. सुबह उठकर हमें किन चीजों का दर्शन करने से लाभ मिलेगा यह मालूम नहीं रहता है. आज आपको यह जानकारी देने जा रहे है. इससे आपकी लाइफ बदल जाएगी. इसपर विशेष जानकारी पूर्णिया के पंडित व ज्योतिष मनोत्पल झा ने दी. उनका कहना है कि हमसबों को यह ख्याल करना होगा कि हम सब को सुबह कब जागना चाहिए. इंसान को अपनी नींद पूरी करने के बाद सुबह ब्रह्म मुहूर्त में जागना चाहिए. ब्रह्म मुहूर्त में जागने से विशेष लाभ होता है. साथ आपकी दिनचर्या अच्छी हो इन चीजों को बेहतर बनाने के लिए आप अपने जगने के समय में बदलाव करें. साथ ही इन चीजों का दर्शन मात्र से आपको कई लाभ मिलेगा.

पंडित जी कहते हैं शास्त्र ने कहा है कि ब्रह्म मुहूर्त में उठते हैं यानी सूर्योदय के निकलने से एक घंटा पूर्व आप जागते हैं तो ब्रह्म मुहूर्त में उठने और बिछावन से पैर रखने से पहले हम लोगों को कराव लोकन करना चाहिए, यानी अपने दोनों हाथों का जोड़कर हथेली का दर्शन करें. शास्त्र अनुसार हाथों के हथेली में सभी देवी देवता का वास होता है और हस्त दर्शन करते समय इन मंत्रो का जाप करना चाहिए. कराग्रे वस्ते लक्ष्मी कर मध्य जो सरस्वती, करमूले तू ब्रह्मा, प्रभाते कर दर्शनम्.उसके बाद जब बेड से नीचे उतरने लगे तो इस दौरान धरती माता पर पैर रखने से पहले धरती माता को वंदना करना चाहिए नमन करना चाहिए. तो पहले इन मंत्रों को पढ़कर धरती माता को नमन,समुद्र-वसने देवि, पर्वत-स्तन-मंडिते। विष्णु-पत्नि नमस्तुभ्यं, पाद-स्पर्शं क्षमस्व में

इसके अलावे इन्हें करें प्रणाम, लें आशीर्वाद
पंडित जी कहते हैं इसके साथ- साथ दिनचर्या के मुताबिक प्रतिदिन अपने माता-पिता और गुरु जन और ईश्वर का हाथ जोड़कर प्रणाम करना चाहिए और आशीर्वाद लेकर अपना दिनचर्या को खुशहाल करें. साथ ही साथ उन्होंने कहा अगर आप अपनी दिनचर्या को लाभान्वित करना चाहते हैं तो बेडरूम में एक मुस्कुराता हुआ विष्णु भगवान और माता लक्ष्मी का फोटो लगाये और मुस्कुराता हुआ फोटो को देख आप नमन करें. उन्होंने कहा इस फोटो में खास तौर पर याद रहे की आंख बंद नहीं आंख खुली होना चाहिए और मां लक्ष्मी भगवान विष्णु के पैर दबा रही है, ऐसे फोटो को आप दर्शन करें, तो निश्चित रूप से आपका दिनचर्या खुशहाल रहेगा.इसके साथ अपने घर में एक्वेरियम में मछली कछुआ और जल अगर है तो एक साथ मछली कछुआ और जल का दर्शन एक साथ तीनों दर्शन हो जाने से आपका दिनचर्या लाभान्वित रहेगा और आपके क्रियाकलाप और विचार और मन को शांत और उन्नत करेगा. जिससे अधिक लाभ होगा.

Tags: Astrology, Bihar News, Local18, Purnia news, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *