सुकांत और तीन अन्य भारतीय पेरू पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय के एकल फाइनल में

प्रतिरूप फोटो

Google Creative Common

सुकांत कदम सहित चार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने लीमा में चल रहे पेरू पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के एकल फाइनल में प्रवेश किया। नित्या स्रे सुमति सिवान (एसएच6), मंदीप कौर (एसएल3) और नेहाल गुप्ता (एसएल3) ने भी शनिवार को अपने वर्गों के फाइनल में जगह बनायी दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी सुकांत ने ग्वाटेमाला के राउल एंगुईयानो को एकतरफा सेमीफाइनल में 21-10 21-12 से शिकस्त दी।

सुकांत कदम सहित चार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने लीमा में चल रहे पेरू पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के एकल फाइनल में प्रवेश किया।
नित्या स्रे सुमति सिवान (एसएच6), मंदीप कौर (एसएल3) और नेहाल गुप्ता (एसएल3) ने भी शनिवार को अपने वर्गों के फाइनल में जगह बनायी  दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी सुकांत ने ग्वाटेमाला के राउल एंगुईयानो को एकतरफा सेमीफाइनल में 21-10 21-12 से शिकस्त दी। अब फाइनल में उनका सामना सिंगापुर के ची हियोंग अंक से होगा।

इसे भी पढ़ें: IndvsBan : गेंदबाजों के कहर के आगे ढ़ेर हुए भारतीय बल्लेबाज, केएल राहुल की बदौलत 186 पर सिमटी रोहित की ब्रिगेड

सुकांत पिछली दो भिड़ंत में ची को हरा चुके हैं।
नित्या ने पोलैंड की ओलिविया स्जमिगेल को 21-17 21-7 से जबकि मंदीप ने हमवतन पारूल परमार को 23-21 21-12 से तथा नेहाल ने एक अन्य भारतीय उमेश विक्रम कुमार को 21-6 21-23 21-9 से शिकस्त दी।
नेहाल गुप्ता और ब्रेनो जोहान (एसएल3-एसएल4) की पुरूष युगल जोड़ी तथा पारूल परमार और वैशाली निलेश पटेल (एसएल3- एसयू5) की महिला युगल जोड़ी भी फाइनल में पहुंच गयी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *