सीतापुर में युवक की मौत के बाद हंगामा: सड़क पर शव रख लगाया जाम, पेड़ काटने के दौरान दो पक्षों में हुई थी 15 दिन पहले मारपीट

सीतापुर19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीतापुर में 15 दिन पूर्व मारपीट से जख्मी हुए एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करवाने की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर मार्ग जाम कर दिया। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को मनाया और दोषियों पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया।

पोस्टमार्टम हाउस से बॉडी मिलने के बाद परिजनों ने शव सड़क पर रख दिया। पुलिस ने मारपीट के दौरान मृतक पर लूट और मारपीट का केस दर्ज किया था। जबकि पिटाई में शामिल दूसरे पक्ष पर महज मारपीट का ही केस दर्ज किया था।

मारपीट के दौरान हुई मौत

मामला महोली कोतवाली इलाके का है। यहां क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी सुनील सिंह ने बताया कि 15 सितंबर को उसके भाई नैमिष सिंह (18) उर्फ मनीष सिंह का विवाद चंद्र प्रकाश वर्मा और उसके पुत्र अमरीश वर्मा के साथ पेड़ काटने को लेकर हुआ था। इस दौरान आरोपियों ने नैमिष को बुरी तरीके से पीट दिया था। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था।

वहीं घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। शनिवार को नैमिष की तबीयत बिगड़ी और मारपीट की वजह से आई अंदरूनी चोट के कारण उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने शव को महोली हरगांव मार्ग पर बड़ा गांव कस्बे में सड़क पर रख दिया। फिर जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कड़ी मशक्कत के बाद मनाया और उचित कार्रवाई का आश्वशन दिया।

आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

परिजनों का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। सीओ महोली अमन सिंह ने बताया, मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। वारदात के बाद दोनों पक्षों में पेड़ काटने का विवाद था। दोनों पक्षों में मारपीट का केस दर्ज है। जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *