सीएम शिवराज को कौन सी चिंता सता रही है? महाकाल में करेंगे पूजा

भोपाल: मध्यप्रदेश में बारिश नहीं होने के कारण सरकार की टेंशन बढ़ गई है। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कम बारिश के बाद बने हालत को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की। सीएम ने कहा- पूरी सरकार संकट के समय में किसान भाइयों के साथ खड़ी है। बिजली की डिमांड अपेक्षाकृत बढ़ गई है। जहां डैम में पानी की उपलब्धता है वहां से किसानों को पानी उपलब्ध कराएंगे। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि पेयजल एवं निस्तार की व्यवस्था के लिए एक बार आंकलन कर लें। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल उपयोगिता समिति की बैठक जल्दी करें।

इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए मैं सोमवार को बाबा महाकाल से प्रार्थनना करने जाऊंगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग बारिश के लिए भगवान के मंदिर में बैठकर प्रार्थना करें। सीएम ने कहा- प्रार्थना में बड़ी ताकत होती है। मैं भी कल (सोमवार को) महाकाल मंदिर में भगवान से प्रदेश में बारिश के लिए प्रार्थना करूंगा।

सीएम को सता रही चिंता

चित्रकूट से भोपाल पहुंचकर सीधे मीटिंग
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को चित्रकूट से भोपाल लौटने के बाद सीधे अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम ने कहा- मैं 3-4 दिनों से पूरे प्रदेश से किसानों से मिल रहा हूं। इस बार अगस्त पूरा महीना सूखा चला गया। अल्पवर्षा के कारण किसानों की फसलों में संकट आ गया है। कुछ स्थानों में सोयाबीन, धान की फसल संकट की जद में आ गई है। हमें फसलों को बचाने की स्थिति, इस संकट से निपटने के लिए तैयार रहना है।

किसानों को करेंगे जागरुक
मैं ऐसा मुख्यमंत्री नहीं हूं कि हाथ में हाथ धर के बैठ जाऊं। मेरी जितनी हैसियत है और सरकार की जितनी ताकत है उसमें जमीन आसमान एक कर दूंगा। मैं ऐसी स्थिति में चैन से नहीं बैठ सकता। नींद नहीं आती है। मैं बैठने वालों में से नहीं हूं। सीएम ने कहा कि साइंटिफिक एडवाइज का मतलब फसल बचाने हेतु जो वैज्ञानिक तरीके होंगे उनसे अवगत कराएंगे। सीएम ने कहा कि किसानों को जागरूक करेंगे।
इसे भी पढ़ें-
MP News: ’50 साल में सूखे का ऐसा संकट पहली बार’ सीएम ने बताया बारिश नहीं हुई तो क्या होगा, मौसम विभाग का भी अलर्ट

मौसम विभाग ने भी बढ़ाई चिंता
एमपी में बारिश नहीं होने को लेकर किसान भी परेशान हैं। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना नहीं है। 5 सितंबर के बाद मध्यप्रदेश में बारिश की संभावना एक बार फिर से बन सकती है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *