इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए मैं सोमवार को बाबा महाकाल से प्रार्थनना करने जाऊंगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग बारिश के लिए भगवान के मंदिर में बैठकर प्रार्थना करें। सीएम ने कहा- प्रार्थना में बड़ी ताकत होती है। मैं भी कल (सोमवार को) महाकाल मंदिर में भगवान से प्रदेश में बारिश के लिए प्रार्थना करूंगा।
चित्रकूट से भोपाल पहुंचकर सीधे मीटिंग
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को चित्रकूट से भोपाल लौटने के बाद सीधे अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम ने कहा- मैं 3-4 दिनों से पूरे प्रदेश से किसानों से मिल रहा हूं। इस बार अगस्त पूरा महीना सूखा चला गया। अल्पवर्षा के कारण किसानों की फसलों में संकट आ गया है। कुछ स्थानों में सोयाबीन, धान की फसल संकट की जद में आ गई है। हमें फसलों को बचाने की स्थिति, इस संकट से निपटने के लिए तैयार रहना है।
किसानों को करेंगे जागरुक
मैं ऐसा मुख्यमंत्री नहीं हूं कि हाथ में हाथ धर के बैठ जाऊं। मेरी जितनी हैसियत है और सरकार की जितनी ताकत है उसमें जमीन आसमान एक कर दूंगा। मैं ऐसी स्थिति में चैन से नहीं बैठ सकता। नींद नहीं आती है। मैं बैठने वालों में से नहीं हूं। सीएम ने कहा कि साइंटिफिक एडवाइज का मतलब फसल बचाने हेतु जो वैज्ञानिक तरीके होंगे उनसे अवगत कराएंगे। सीएम ने कहा कि किसानों को जागरूक करेंगे।
इसे भी पढ़ें-
मौसम विभाग ने भी बढ़ाई चिंता
एमपी में बारिश नहीं होने को लेकर किसान भी परेशान हैं। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना नहीं है। 5 सितंबर के बाद मध्यप्रदेश में बारिश की संभावना एक बार फिर से बन सकती है।