सीएचसी रूदौली के इमरजेंसी वार्ड में कुत्ता बेड पर बैठा: अस्पताल परिसर में रखे शव को कुत्ता के नोचते हुए वीडियो वायरल हो चुका है

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Ayodhya
  • Video Of Dog Scratching Dead Body Kept In Hospital Premises Has Gone Viral.Ayodhya. CHC Rudauli. CMO Ayodhya. DY Cm Brijesh Pathak. Cm Yogi Adtynath

अयोध्या5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सीएचसी रुदौली के इमरजेंसी वार्ड के बेड पर आराम करते हुए कुत्ता

सीएचसी रुदौली के इमरजेंसी वार्ड के बेड पर आराम करते हुए कुत्ता का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैl वायरल हो रहे वीडियो में कुत्ता बेड के ऊपर लगे सफेद चादर पर सो रहा हैlआहट होते ही वह तेजी से उठकर भाग खड़ा होता हैl वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैंl

आहट मिली ताे कुत्ता बेड से उतर कर भाग गया

आहट मिली ताे कुत्ता बेड से उतर कर भाग गया

अधिकारियों ने तय किया था कि ऐसी कोई घटना दोबारा न होने पाए

अभी कुछ माह पहले इसी अस्पताल परिसर में रखे एक व्यक्ति के शव को कुत्ता के नोचने की वीडियो वायरल हुई थी।जिसकी खबरें अखबारों में प्रमुखता से प्रकाशित हुई थीl मामला सुर्खियों में आने के बाद अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया था कि ऐसी कोई घटना दोबारा न होने पाए l

सीएचसी अधीक्षक बोले; हमें इसकी जानकारी नहीं

लेकिन हाल ही में सामने आए इमरजेंसी वार्ड में पड़े मरीजों के बेड पर कुत्ते के आराम करने का वीडियो वायरल होने की घटना ने अस्पताल में प्रबंधन की कमी की पोल खोल दी है।इस संबंध में जब सीएचसी अधीक्षक रूदौली डाक्टर मदन बरनवाल से इमरजेंसी वार्ड में पड़े बेड पर कुत्ता के आराम करने का वीडियो वायरल होने के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमे इसकी कोई जानकारी नही है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *