01
नई दिल्ली: डीसी सुपरहीरो की फिल्म ‘द फ्लैश’ (The Flash) हाल में रिलीज हुई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी निराश किया है. फिल्म को लगभग 1250 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है, जिसके चलते फिल्म सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी डिजास्टर्स में से एक बन गई है, जिसकी तुलना एक दशक पहले रिलीज हुई मूवी ‘जॉन कार्टर’ (John Carter) से होने लगी है, जो सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी डिजास्टर है.