सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक युवक ने अपने पड़ोसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उसका आरोप है कि पड़ोसी उसकी पत्नी को लगातार फोन कॉल करता है और मौका मिलते ही उसके घर में घुस आता है। अब उसकी पत्नी पड़ोसी की बातों में आकर आत्महत्या करने को तैयार है।
युवक का कहना है कि वह अनुसूचित जाति का है। आरोपी मुनेंद्र उसके पड़ोस में ही रहता है। वह काफी समय से उसकी पत्नी को कॉल करता आ रहा है। उसने पत्नी को अपनी बातों में फंसा लिया। युवक ने पत्नी को उससे बात करने के लिए मना किया था, लेकिन वह नहीं मानी। वो भी आरोपी से लगातार बात कर रही है।
ये भी पढ़ें- बिन शादी के प्रेमिका बनी मां: गर्भवती होने पर प्रेमी ने छोड़ा, बेटे को लेकर कोर्ट आई तो दी हत्या की धमकी