01

7 मुंबईः फिल्में देखना किसे पसंद नहीं होता. किसी को एक्शन, तो किसी को कॉमेडी वहीं कुछ को सस्पेंस, थ्रिलर और हॉरर देखना पसंद होता है. लेकिन, फिल्में देखना लगभग सभी को अच्छा लगता है. जहां एक्शन दर्शकों को रोमांच से भर देती हैं तो वहीं हॉरर फिल्में अकेले में देखने में रूह कांप जाती है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही साउथ इंडियन हॉरर फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपने अगर अकेले में देख लिया तो रातों की नींद उड़ जाएगी.