उन्नाव4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
यूपी के मुख्यमंत्री व प्रदेश सहकारिता मंत्री ने सहकार से समृद्धि बी पैक्स सदस्यता महाभियान का आज लखनऊ मुख्यालय से वर्चुअल शुभारंभ किया। जिसका उद्देश्य किसानों की आय को बढ़ाना है। उन्नाव जिला सहकारी बैंक में किसानों को आमंत्रित कर सहकारिता मंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण सुनाया गया। कार्यक्रम में सदर विधायक पंकज गुप्ता, जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार समेत भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिला सहकारी बैंक संघ अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक अरूण सिंह ने किसानों को सहकारिता विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों व योजनाओं को बताया है। इसके अलावा किसानों की आय बढ़ाने को लेकर सरकार के प्लान को भी साझा किया। जिला सहकारी बैंक संघ अध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा कि किसान की आय में वृद्धि करने का संकल्प जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया था। उसी क्रम में सहकारिता विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा बी फैक्स सदस्यता महा अभियान 2023 का शुभारंभ किया गया है।
आज एक सितंबर से 30 सितंबर तक प्रदेश की सभी समितियां पर चलाया जाएगा। जिसका शुभारंभ हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया गया। सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के नेतृत्व में सहकारी बैंक का डिजिटलिकरण किया जा रहा है। किसान की समृद्धि के लिए एक छोटा प्रयास हम लोग कर रहे हैं। इससे उत्तर प्रदेश के किसानों को लाभ मिलेगा।
सहकार से समृद्धि सदस्यता अभियान में शामिल हुए लोग।
जीडीपी में कृषि क्षेत्र का योगदान
अरुण सिंह ने कहा कि आने वाले समय में किसानों, कामगारों को बैंक के माध्यम से कृषि कार्य से इतर भी लोन देने की सुविधा शुरू की जाएगी। इसके लिए ब्याज की दर भी बहुत ज्यादा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सहकारिता को एक मंत्रालय बनाकर पीएम मोदी ने देश में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और समृद्धि की तरफ ले जाने का काम किया है। कहा कि आजादी के समय भारत की जीडीपी में कृषि क्षेत्र का योगदान 40 फीसदी था। उन्होंने कहा कि आज भी जीडीपी में यूपी के 25 से 26 फीसदी कृषि क्षेत्र का योगदान है।