हाइलाइट्स
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप कांड पर वेब सीरीज बनाई जाएगी.
पटना के फिल्मकार शशांक कुमार जल्द ला रहे हैं वेब सीरीज.
शशांक कुमार ने बिहार में फिल्म नीति लाने की जरूरत बताई.
पटना. बिहार की कई प्रतिभाएं फिल्म निर्माण इंडस्ट्री में भी धमाल मचा रही हैं. पटना के रहने वाले शशांक कुमार भी कई फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं और 1 सितंबर से उनकी फिल्म एक्टिंग का भूत सिनेमाघरों में आ रही है. इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीद है. इसके बाद उन्होंने अपना आगे का प्लान भी बताया है और मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप कांड (Muzaffarpur Shelter Home Rape Case) पर वेब सीरीज बनाने की जानकारी साझा की.
शशांक कुमार ने न्यूज 18 से बातचीत ने कहा कि वह बिहार में 2017 में हुए एक बहुत ही संवेदनशील मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप कांड पर वेब सीरीज बनाने में लगे हुए हैं. इसके लिए रिसर्च वर्क चल रहा है और जल्द ही इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी. शशांक ने बताया कि प्रयास है कि बिहार में ही इसकी शूटिंग हो, लेकिन अगर शूटिंग के लिए सहूलियत और संसाधन यहां उपलब्ध नहीं हो पाए तो उत्तर प्रदेश या मध्य प्रदेश जैसी जगह पर जाकर बिहार का सीन क्रिएट कर शूटिंग करेंगे.
यहां यह बता दें कि मुजफ्फरपुर के शेल्टर होम में रहने वाली बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न व मारपीट की घटनाएं सामने आने से बिहार में हड़कंप मच गया था. इसको लेकर महिला थाने में पॉक्सो एक्ट में 31 मई 2018 को केस दर्ज कराया गया था. इसके बाद सरकार ने इसकी जांच सीबीआई को सौंपी दी. जांच के बाद सीबीआई ने 20 लोगों को आरोपित किया. इनके खिलाफ दिल्ली के साकेत कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल की. इसके बाद कोर्ट ने 19 आरोपितों को सजा सुनाई थी. एक आरोपी की मौत जेल में ही हो गई थी. अब शशांक कुमार इसी पर आधारित वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं.
हालांकि, शशांक कुमार ने न्यूज 18 से यह बताया कि बिहार सरकार की ओर से प्रोत्साहन मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि फिल्मों के निर्माण के लिए बिहार में सब्सिडी नहीं मिलती है. इसके साथ ही साथ सुरक्षा का मामला बेहद गंभीर हो जाता है. किसी बड़े आर्टिस्ट को बिहार के पटना के अतिरिक्त किसी अन्य छोटे शहरों में ले जाकर शूट करने में सिक्योरिटी सबसे गंभीर मुद्दा बन जाता है. जिस पर काफी काम करने की जरूरत है.
शशांक ने कहा कि बिहार को अपनी फिल्म नीति पर गंभीरता से काम करने की आवश्यकता है. इससे बिहार में रोजगार के काफी अवसर बढ़ेंगे, प्रदेश के प्रतिभाशाली कलाकारों को काम मिलेगा और राज्य की आमदनी भी बढ़ेगी. सरकार को इस ओर गंभीरता से विचार करना चाहिए.
.
Tags: Bihar News, Muzaffarpur latest news, Muzaffarpur Shelter Home Rape Case
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 10:51 IST