- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Prayagraj
- “Every Muslim Of India Is Connected With Sanatan” Swami Narendranand Saraswati, Who Reached The Magh Mela In Prayagraj, Said That The Existence Of The Waqf Board Should End.
प्रयागराज21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

काशी सुमेरू पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा भारत का हर मुसलमान व सनातनी है। दैनिक भास्कर से विशेष बातचीत के दौरान नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि भारत में रहने वाले प्रत्येक मुसलमान और उनके पूर्वज सनातनी हैं। इनकी घर वापसी कराई जाएगी क्योंकि यह मूलत: सनातन धर्म के हैं। नरेंद्रानंद सरस्वती दैनिक भास्कर से विशेष बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा, माघ मेले में खाक चौक, रामानुज और दंडी समिति के संतों के साथ चिंतन-मनन किया गया। जिसमें यह कई अहम मुद्दों पर रणनीति बनाई गई। इसमें सरकार से मांग की गई है कि भारत से मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड व वक्फ बोर्ड को समाप्त किया जाए क्योंकि भारत में इसका कोई औचित्य नहीं है। यह भूमाफिया के रूप में कार्य कर रहे हैं।

नरेंद्रानंद सरस्वती ने उठाए कई अहम मुद्दे।
10 लाख लोगों की घर वापसी जल्द
नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि करीब 10 लाख लोगों की घर वापसी कराने की तैयारी है। यह वह लोग हैं जो सनातन धर्म छोड़कर कहीं दूसरे धर्म में चले गए थे। इस संंबंध में माघ मेले में भी रणनीति तैयार की गई है। दूसरी बैठक संतों के साथ काशी में होगी और जल्द ही इनकी घर वापसी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि आज भी जो पैदा होता है वह सनातन धर्म में ही होता है लेकिन उन्हें दूसरे धर्मों में स्थानांतरित किया जाता है इस पर रोक लगाए जाने की जरूरत है।
सरकारी कब्जे से मुक्त हो 4:50 लाख मंदिर
नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा 4:50 लाख मंदिर जो सरकारी कब्जे में हैं उसे मुक्त किया जाए। संत समाज समेत अन्य सामाजिक लोगों के साथ एक बोर्ड बनाकर उसमें रखा जाए और इन मंदिरों का संचालन शत प्रतिशत सनातनियों के हाथ में ही होना चाहिए जिसमें मंदिरों का संरक्षण हो सके। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण कराने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए और धर्मांतरण पर पूरी तरह से रोक लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि संगम के तट पर संतों ने की मांग की है कि गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दिया जाए। संतों ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया है। नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि भारत का प्रत्येक नागरिक यदि एक ही पौधा लगाए तो भी हमारे देश का पर्यावरण संरक्षण हो सकेगा।