हाइलाइट्स
I.N.D.I.A. अलायंस ने ली है सनातम धर्म को मिटाने की सुपारी-सुशील मोदी.
नीतीश कुमार की मर्जी हो तो वह बोलें ‘इंडिया माता की जय’- सुशील मोदी.
राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा की जगह करें ‘इंडिया जोड़ो यात्रा’-सुशील मोदी.
पटना. देश में इंडिया और भारत के नाम पर चल रहे विवाद पर भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि 75 साल तक इंडिया नाम से उच्चारण किया गया, अगर अब भारत नाम से उच्चारण किया जा रहा है तो फिर इसमें आपत्ति क्या है? इंडिया शब्द गुलामी का प्रतीक दिखता है और भारत में सनातन संस्कृति झलकती है. ‘इंडिया माता की जय’ नहीं होता है ‘भारत माता की जय’ होता है.
सुशील मोदी ने कहा कि अगर लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार और राहुल गांधी में हिम्मत है तो इंडिया माता की जय करके दिखाएं. ये लोग बेवजह आपत्ति कर रहे हैं. इन लोगों को सनातन संस्कृति, हिंदू धर्म से विरोध है. सांसद ने कहा कि ललन सिंह और नीतीश कुमार को अगर इंडिया नाम से उच्चारण करना है तो उन्हें रोक नहीं है. यह थोड़े ही है कि इंडिया नाम से उच्चारण करने वाले देशद्रोही माने जाएंगे.
भाजपा सांसद ने यह भी कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ने की-20 सबमिट में अगर आमंत्रण पत्र पर भारत शब्द लिखा है तो फिर इन लोगों को आपत्ति करने की ऐसी कोई जरूरत नहीं है, कोई नाम बदलने की कवायद नहीं चल रही है. जिनको इंडिया कहना है वह इंडिया कर सकते हैं और जिनको भारत कहना है वह भारत कह सकते हैं. हमारे जन गण में मन राष्ट्रीय गान में भी भारत शब्द का इस्तेमाल हुआ है, इंडिया शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया है.
सुशील कुमार मोदी ने यह भी कहा कि तमिलनाडु में उदयनिधि स्टालिन ने जिस तरह से सनातन धर्म को गाली दी, महागठबंधन के लोग उनके साथ खड़े होते दिख रहे हैं. इनका विरोध इंडिया से नहीं है इनका विरोध नरेन्द्र मोदी के द्वारा किए गए हर एक काम है और हर एक चीजों का यह लोग विरोध करते हैं.
सुशील कुमार मोदी से यह सवाल पूछे जाने कि महागठबंधन का नाम इंडिया रखा गया है, इसलिए यह लोग परेशान हैं. मोदी ने कहा कि कोई परेशानी नहीं है, इनको जो रखना है रख सकते हैं और हम लोगों को इस पर कोई आपत्ति नहीं है.
.
Tags: Bihar politics, CM Nitish Kumar, Rahul gandhi, Sushil kumar modi
FIRST PUBLISHED : September 06, 2023, 14:47 IST