कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से बड़ी खबर है. यहां किसी मुस्लिम संगठन ने सनातन धर्म का प्रचार करने वाले कथा वाचक शिवकांत महाराज को सर कलम करने की धमकी दी है. संगठन ने यह धमकी सोशल मीडिया के जरिये दी है. शिवकांत महाराज पिछले कई महीनों से लगातार सनातन धर्म का प्रचार कर रहे थे. इस प्रचार के लिए वे विदेश भी गए. वहां भी उन्होंने कथा के माध्यम से धर्म का प्रचार किया. वे अक्सर विदेश जाते हैं. उनकी कथाएं लंदन से लेकर कनाडा तक होती हैं. गौरतलब है कि पूरे उत्तर प्रदेश में सनातन यात्राएं निकालकर उसका प्रचार किया जा रहा है. इसी कड़ी में मेरठ में भी सनातन यात्रा निकली थी. इसमें मुस्लिम समुदाय ने भी यात्रा का जोरदार स्वागत किया था.
उसके बाद कथा वाचक शिवकांत ने उनको सम्मानित भी किया था. यहां सनातन धर्म की जय के नारे भी लगे. इस वाकये का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी हुआ था. इसके सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मुस्लिम संगठन ने उनका सर कलम करने की धमकी दी. इस मामले को कथावाचक ने गंभीरता से लिया. उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की अपील की है. उन्होंने इस मामले में कल्याणपुर थाने में एफआईआर भी दर्ज करा दी है. उनकी शिकायत के बाद पुलिस मामले में जांच में जुट गई है.
पुलिस पता लगा रही है कि कथा वाचक को धमकी देने वाले लोग कहां के थे. जिस मुस्लिम संगठन ने कथा वाचक को धमकी दी है उसका किस मुस्लिम संगठन से संबंध है. कथा वाचक शिवकांत महाराज का कहना है कि उनका प्रचार जारी रहेगा. वे सनातन धर्म के लिए सबकुछ करने के लिए तैयार हैं.
.
Tags: Kanpur news, UP news
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 15:28 IST