संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 76 शिकायत: डीएम बोले-अवैध खनन पर अंकुश लगाएं थाना प्रभारी; 15 दिन में की जाएगी समीक्षा

सहारनपुर26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत सुनते डीएम डॉ.दिनेश चंद्र। - Dainik Bhaskar

संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत सुनते डीएम डॉ.दिनेश चंद्र।

सहारनपुर की बेहट तहसील में 76 लोग राजस्व विभाग की शिकायत लेकर पहुंचे। जिसमें से चार शिकायतों का निपटारा कराया गया। डीएम डॉ.दिनेश चंद्र ने ऑनलाइन शिकायतों एवं आवेदनों से संबंधित विभाग को एक-एक स्टॉल लगाकर शिकायतों का निपटारा करने के निर्देश दिए। अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारियों को कहा। उन्होंने कहा, थानावार 15 दिन में समीक्षा की जाएगी। यदि अवैध खनन पर रोक नहीं लगाई गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

डीएम डॉ.दिनेश चंद्र ने कहा, जन सामान्य की शिकायतों का निपटारा तुरंत कराया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पार्टियों के कार्यकर्ताओं को परेशान करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शिकायतों के निपटारे में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकारी जमीनों को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराया जाए।

लोगों की शिकायत सुनते डीएम डॉ.दिनेश चंद्र, एसएसपी डॉ.विपिन ताडा, सीडीओ विजय कुमार व अन्य अधिकारी।

लोगों की शिकायत सुनते डीएम डॉ.दिनेश चंद्र, एसएसपी डॉ.विपिन ताडा, सीडीओ विजय कुमार व अन्य अधिकारी।

उन्होंने कहा, सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा, जो भी अधिकारी और कर्मचारी कार्य अच्छा करेगा उसे सम्मानित और खराब प्रदर्शन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

डीएम डॉ.दिनेश चंद्र ने गांव चाटकी के इंतजार को जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल योजना के लिए टंकी निर्माण के लिए 510 मीटर भूमि दान करने पर सम्मानित किया। साथ ही लेखपाल रमिता राणा को तीन ग्राम पंचायतों में भूमि उपलब्ध कराने पर सम्मानित किया गया। उन्होंने किसान जनेश्वर प्रसाद की खतौनी में कमी को तुरंत दुरुस्त कराकर किसान को सौपी।

संपूर्ण समाधान दिवस से पहले डीएम डॉ.दिनेश चंद्र एवं एसएसपी डॉ.विपिन ताडा ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया। उन्होंने विद्यालय में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के साथ ही बच्चों के खाने के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने बच्चों को बिस्किट एवं फ्रूटी भी वितरित की।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *