श्रावस्ती25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

श्रावस्ती के इकौना क्षेत्र में राष्ट्रीय पक्षी मोर जो उड़ता हुआ एक स्थान से दूसरे किसी स्थान पर जा रहा था तभी अचानक से मोर 11000 की हाई टेंशन लाइन से जाकर टकरा गया। जिसके चलते राष्ट्रीय पक्षी मोर को करंट का झटका लगा और वह बिजली के तार से छूटकर जमीन पर गिर गया। वहीं कुछ ही समय के बाद उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस के साथ पशु विभाग के कर्मी अग्रिम कार्रवाई में जुटे हैं।
बताते चलें कि थाना इकौना क्षेत्र के ग्राम कैलाशपुर बनकट इमरान पुरवा चौराहे पर राष्ट्रीय पक्षी मोर जो एक स्थान से किसी दूसरे स्थान पर उड़ता हुआ जा रहा था। तभी वह अचानक से 11000 की हाई वोल्टेज लाइन से टकराकर करंट लगने से जमीन पर गिर गया। जिससे उसकी मौके पर करंट लगने से मौत हो गई। वहीं आसपास के ग्रामीण व दुकानदारों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर की मृत्यु की सूचना ग्राम प्रधान को दी।

वहीं ग्राम प्रधान विजय कुमार मौर्य ने घटना से संबंधित जानकारी डायल 112 पुलिस को दी। घटना की सूचना पाते ही मौके पर डायल 112 पुलिस एवं उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी हृदयानंद सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। प्रधान व ग्रामीणों से समझौता पत्र लेकर राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव को कब्जे में ले लिया है। साथ ही विभागीय कर्मी अग्रिम कार्रवाई में जुटे हुए हैं।