श्रावस्ती में चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद: नेपाल बेचने की फिराक में थे आरोपी, पुलिस ने तीन वाहन चोरों को दबोचा

श्रावस्ती10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

श्रावस्ती की कोतवाली भिनगा पुलिस ने गढ़ी तिराहे से तीन ऐसे वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की कुल 2 मोटरसाइकिले बरामद की गई। वहीं तीनों आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में तीन अन्य मोटरसाइकिल जिसे उन्होंने छिपाकर रखा था, उसे भी कबूल किया है। वहीं इन 5 मोटरसाइकिल को आरोपी नेपाल ले जाकर बेचने की फिराक में थे। फिलहाल तीनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।

बताते चले कि कोतवाली भिनगा पुलिस ने मुखबिर के बताये स्थान लक्ष्मनपुर चौराहे से मथुरा बाजार जाने वाली सड़क पर गढ़ी तिराहे पर नाकाबन्दी कर एक साथ मथुरा बाजार की तरफ से आती हुई दिखायी पड़ी। दो बाइकों को घेर कर रोक लिया। वहीं पकड़े गये व्यक्तियों में हीरो स्प्लेन्डर प्लस मोटर साइकिल U.P.46 N 0738 के चालक ने अपना नाम .छम्मे पुत्र छब्बन निवासी ग्राम अकबरपुर कला जनपद बलरामपुर बताया। बाइक में पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मेराज पुत्र इदरीश निवासी ग्राम विजयपुर जनपद बहराइच बताते हुये मोटर साइकिल गढ़ी तिराहे से चुराना बताया।

वहीं बजाज पल्सर मोटर साइकिल UP32 DM 8351 के चालक ने अपना नाम अलीमुद्दीन पुत्र महसर अली निवासी जोखवा जनपद श्रावस्ती बताते हुये मोटर साइकिल को लखनऊ चिनहट से चुराना बताया।

वहीं पूछताछ में आरोपियों ने तीन अन्य मोटर साइकिले चोरी करके कुन्नपुर नौशहरा काशीराम कालोनी भिनगा के पास गुलाम मोहम्मद के मुर्गी फार्म में छुपाकर रखना बताया। जिस पर बताये गये स्थान पर खड़ी तीन मोटर साइकिले क्रमशः 1.काले रंग की बजाज डिस्कवर UP43 Q7304 2.नीले रंग की मोटर साइकिल TVS स्टार बिना नम्बर प्लेट 3.लाल रंग की हीरो होण्डा ग्लैमर मोटर साइकिल जिसके पीछे नम्बर प्लेट नही है आगे नं0 DL1SV3803 को बरामद की गयी।

वही बरामद मोटर साइकिल TVS स्टार मोटर साइकिल की पहचान छिपाने के लिए उसका नम्बर प्लेट हटाकर चेसिस नंम्बर के बाद की डिजिटो को खुरचकर मिटा दिया गया था।वही बरामद मोटर साइकिल बजाज डिस्कवर की पहचान छिपाने के लिये असली नम्बर प्लेट हटाकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाये थे। जिससे कि गाड़िया पकड़ी न जा सके।वही बरामदगी के आधार पर थाना को0 भिनगा पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *