श्रद्धा मर्डर केस: आफताब ने तिहाड़ में पढ़ने के लिए मांगी थी इंग्लिश नॉवेल, जानें जेल प्रशासन ने क्या भेजा

हाइलाइट्स

आरोपी आफताब ने जेल में पढ़ने मांगी The Great Railway Bazaar
अमेरिकी उपन्यासकार पॉल थेरॉक्स की है किताब
बुक में राइटर ने अपनी एक यात्रा के बारे में बताया है

नई दिल्ली. श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला की हरकतों ने सभी को हैरान कर रखा है. तिहाड़ जेल सूत्रों के मुताबिक आरोपी आफताब ने The Great Railway Bazaar बुक पढ़ने के लिए मांगी थी, जिसे तिहाड़ की लाइब्रेरी से लाकर आफताब को दिया गया है. इस किताब के लेखक अमेरिकी उपन्यासकार पॉल थेरॉक्स हैं. ये किताब अमेरिकी उपन्यासकार पॉल थेरॉक्स की एक यात्रा के बारे में है, जो पहली बार 1975 में प्रकाशित हुई थी. बुक में 1973 में ट्रेन के जरिए थेरौक्स ने लंदन से यूरोप, मध्य पूर्व , भारतीय उपमहाद्वीप और दक्षिण पूर्व एशिया के भ्रमण के दौरान की अपनी यात्रा को बताया है. थेरॉक्स की 4 महीने की यात्रा को इसमें दर्शाया गया है.

वहीं आफताब के नार्कों टेस्ट से भी कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. पुलिस को मुताबिक, आफताब ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या करने की बात कबूल की है. जांच कर रही टीम का कहना है कि केस में कई अहम सुराग मिल रहे हैं, लेकिन अभी भी वहीं तस्वीर सामने आ रही है जो आफताब सभी को दिखाना चाहता है.

आफताब की हो सकती है ब्रेन मैपिंग

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आफताब का व्यवहार और उसके आचरण को लेकर कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है. बताया जाता है कि वह हर सवाल का एक जैसा ही जवाब देता है. इससे पुलिस भी काफी हैरान है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में दिल्ली पुलिस उसका ब्रेन मैपिंग भी करवा सकती है. हालांकि, अभी श्रद्धा के डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: श्रद्धा मर्डर केस: आफताब जो दिखा रहा, क्या वही सच है? पुलिस के लिए पहेली बना उसका व्यवहार

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक नार्को टेस्ट में आरोपी आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के लिए चाइनीज हथियार का इस्तेमाल किया था. उसने बताया है कि हत्या करने के बाद उसने शव के हिस्से किए. फिर उसे गुरुग्राम में अपने ऑफिस के पास झाड़ियों में फेंक दिया था. सबूत मिटाने के लिए उसने श्रद्धा के फोन को मुंबई में समुद्र में डाल दिया. फिलहाल पुलिस श्रद्धा का फोन नहीं खोज पाई है.

Tags: Crime News, Delhi news, Shraddha murder case, Shraddha walkar

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *