श्रद्धालुओं ने किए 21 फीट हिम शिवलिंग के दर्शन: संभल में बाबा अमरनाथ बर्फानी का 24वां विशाल भंडारा, बनाई गुफा, बर्फ पर चले श्रद्धालु

संभल19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बाबा अमरनाथ बर्फानी के विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। श्रद्धालु ने भंडारे के आयोजन से पूर्व हवन में विधि विधान पूर्वक आहुति दी। 11 फीट हिम शिवलिंग, बाबा खाटू श्याम एवं सिद्ध पीठ महाकाल के दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं ने भंडारे के प्रसाद को चखा, दूरदराज से भंडारे में पहुंचे श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस एवं पीएसी बल को तैनात किया गया। भाजपा के जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह रिंकू पश्चिमी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने भंडारे में पहुंचकर भगवानकी पूजा अर्चना की।

सोमवार को जनपद संभल के थाना हयातनगर की सरायतरीन के बहजोई रोड स्थित पक्का बाग सिद्धपीठ श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर पर बाबा अमरनाथ बर्फानी के 24 वें विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। श्रद्धालु के दर्शन के लिए 21 फीट हिम शिवलिंग एवं गुफा को तैयार किया, भंडारे में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान शिव परिवार, बाबा खाटू श्याम, सिद्धपीठ महाकाल एवं बाबा साँई के दर्शन किए। ग्रामीण क्षेत्र से भी श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे।

संभल-बहजोई मार्ग पर बैरिकेडिंग कर रास्ते को बंद किया गया, सीओ जितेंद्र कुमार, थाना हयातनगर एसओ कर्म सिंह सहित पुलिस एवं पीएसी बल श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहा, मंदिर के बाद सड़क पर बैरिकेडिंग कर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइन लगाई गई, हजारों की संख्या में मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा अमरनाथ बर्फानी के दर्शन करने के बाद भंडारे के प्रसाद को ग्रहण किया, वहीं देवी-देवताओं की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया, कलाकारों ने भगवान शंकर सहित अन्य स्वरूपों में प्रस्तुति दी।

विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अमित वार्ष्णेय ने बताया कि 24 वें विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर पर 24 वां विशाल भंडारा आयोजित हुआ है, भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आए हैं, बाबा श्याम खाटू नरेश, सिद्धपीठ महाकाल एवं 21 फीट हिम शिवलिंग के श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। 1500 सेवादार भंडारे में अपनी सेवा दे रहे हैं, भंडारा सुबह 10 बजे प्रारंभ हुआ था और देर रात्रि तक चलेगा।

सुमित सर्राफ ने बताया कि अमरनाथ यात्रा करने के बाद श्रद्धालु जब लौटकर आते हैं तो उसके उपलक्ष में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है, 60 से 70 हजार श्रद्धालु भंडारे में शामिल होते हैं, 24 वर्षों से श्रद्धालु पातालेश्वर महादेव के दिव्य दर्शन कर रहे हैं। इस मंदिर की मान्यता है कि यह पातालेश्वर महादेव मंदिर पाताल से निकला हुआ है और 600 वर्षों से मंदिर यहाँ विराजमान है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *