‘शौकीनों’ ने दिल्ली सरकार को कर दिया मालामाल

Bumper consumption of alcohol in Delhi: शराब के शौकीनों की वजह से दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार के लिए राहत की खबर आई है। ताजा आंकड़े इस बात की ओर इशारा करते हैं कि शराब के शौकीनों की वजह से दिल्ली सरकार रोजाना 21 करोड़ रुपये कमाती है। अगर एक वर्ष की बात करें तो सितंबर, 2022 से अगस्त 2023 के बीच दिल्ली सरकार को 7000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हुई है।

18 लाख बोतल रोजाना शराब पीते हैं दिल्लीवाले

दिल्ली के लोग रोजाना 18 लाख बोतल शराब रोजाना गटक जाते हैं, हालांकि इनमें यूपी के लोग भी शामिल हैं, जो दिल्ली में सस्ती शराब खरीदते हैं।  दिल्ली आबकारी विभाग से जुड़े अधिकारी के अनुसार,  सितंबर 2022 से 31 अगस्त 2023 के दौरान राज्य को शराब के शौकीनों ने 7285 करोड़ रुपये की कमाई करवा दी।

सालभर में 61 करोड़ से अधिक शराब की बोतल बिकी

सच बात तो यहा है कि दिल्ली आबकारी नीति 2021 के तहत आम आदमी पार्टी सरकार ने शराब की बिक्री के जरिए मोटी और शानदार कमाई की है। आंकड़ा बताता है कि एक साल के भीतर दिल्लीवालों ने शराब की 61 करोड़ बोतल खरीदी और गटक गए। इसके चलते सरकार के राजस्व में एक साल के दौरान 7285 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। इसमें 2013 करोड़ रुपये वैट के रूप में आया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *