मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मैहर को जिला बनाने की घोषणा की। नारायण त्रिपाठी लगातार अपनी ही पार्टी के खिलाफ हमला कर रहे हैं। मंगलवार को जन आशीर्वाद यात्रा मैहर पहुंची इस दौरान भी नारायण त्रिपाठी मौजूद नहीं थे। जबकि जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मैहर में मौजूद थे।
अपनी ही पार्टी पर हमला
बागी विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपनी ही पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि मैहर को जिला बनाने की घोषणा कांग्रेस सरकार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की थी। इसके लिए कैबिनेट प्रस्ताव भी पास कर दिया था, लेकिन इसी दौरान सरकार गिर गई और घोषणा नहीं हो पाई थी। जिसका श्रेय आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिया। मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा जी को बधाई देता हूं।
विंध्य प्रदेश की मांग
नारायण त्रिपाठी ने कहा कि मैहर का जिला बनाना उन लोगों के मुंह में तमाचा है जो कल तक कह रहे थे कि मैहर जिला नहीं बनेगा। जिस तरह से मैहर जिला बन गया है इसी तरह विंध्य प्रदेश भी बनेगा। मैहर को जिला बनाने की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी नेता एवं सतना सांसद गणेश सिंह, रामखेलावन पटेल सहित कई नेताओं ने मुख्यमंत्री कि फैसले का स्वागत करते हुए मिठाई बांटी।