नकुल जसूजा/सिरसा : अक्सर हमें ऐसे मामले देखने को मिल जाते हैं, जहां निर्धनता की बेड़ियां कुछ होनहार बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ने देती. ऐसे ही बच्चों की मदद कर रही है बाबा सरसाईनाथ बुक्स बैंक वेल्फेयर ट्रस्ट. जिन्होंने जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई सुचारू रखने के लिए उन्हें किताबें उपलब्ध करवाने के लिए बुक बैंक बनाया है.
कोरोना काल में की थी बुक बैंक की शुरुआत
सिरसा के श्री गोशाला में स्थापित बाबा सरसाईनाथ बुक बैंक वेल्फेयर ट्रस्ट की स्थापना 25 जुलाई 2021 को हुई थी. मात्र 100 किताबों से शुरू हुआ बुक बैंक में अब 10 हजार से ज्यादा 9वीं से 12वीं व स्नात्तक तक की किताबें हैं. ट्रस्ट के सदस्यों का लक्ष्य है कि कोई भी आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी किताबों की वजह से बच्चे की पढ़ाई न छूटे. इस बुक बैंक में 15 सदस्य हैं. इस बुक बैंक को शुरू करने का फैसला कोरोना काल में लिया था.
श्री गोशाला में बनाया गया कार्यालय
सरकारी स्कूलों से जुड़े शिक्षकों ने एक बुक बैंक बनाने की ठानी थी. जिसके माध्यम से जरूरतमंद प्रतिभाशाली बच्चों को किताबें उपलब्ध हो सकें. कई शिक्षकों और समाजसेवी ने मिलकर इस बुक बैंक की शुरूआत की. ट्रस्ट में अधिकतर शिक्षक हैं. इसके अलावा समाज के लोगों ने भी सहयोग दिया. शिवपुरी रोड स्थित श्री गोशाला में बुक बैंक का कार्यालय बनाया गया है.
करीब 700 बच्चों को दे चुके हैं फ्री किताबें
वहीं, बुक बैंक के अध्यक्ष गुरदीप सैनी ने बताया कि अब तक 700 बच्चों को निशुल्क किताबें वितरित कर चुके हैं.अनेक किताबें विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा उन्हें उपलब्ध करवाई गई हैं. पुस्तकें देने से पहले विद्यार्थियों से फार्म भरवाया जाता है. जिसमें पुस्तकों को अच्छी हालत में रखने और परीक्षा के बाद वापस जमा करवाने का प्रावधान है. ट्रस्ट की ओर से आरंभ की गई इस पहल का समाज का हर वर्ग प्रशंसा कर रहा है. ट्रस्ट का लक्ष्य है कि आर्थिक रूप से कमजोर किसी भी विद्यार्थी को पुस्तकों की कमी के चलते पढ़ाई में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा.
.
Tags: Haryana news, Local18, Sirsa News
FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 19:50 IST