02

दीपिका बताती हैं, ‘मुझे फिल्म में स्पेशन एपीरियंस के तौर पर कास्ट किया जाना था. मुझे ये पता था. लेकिन मुझे बेवकूफ बनाकर अहम किरदार में कास्ट कर लिया. मैं अपनी फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग हैदराबाद में कर रही थी. इसी दौरान शाहरुख खान और एटली कुमार मुझसे मिलने आए. दोनों ने मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई और किरदार को नरेट किया. किरदार इतना जबरदस्त था कि कोई भी इसे मना नहीं करता. किरदार का कहानी पर गहरा असर है. मैं किरदार के बड़े या छोटे होने पर नहीं बल्कि उसके असर को ध्यान में रखती हूं. इस किरदार का असर कहानी में काफी गहरा है. तो मैंने हां कर दी.’ (फोटो साभार-Instagram@deepikapadukone, iamsrk)