सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर: शहीदों की नगरी शाहजहांपुर को गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है. यहां शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह और अशफाक उल्ला खान की दोस्ती की मिसाल दी जाती है तो वहीं शाहजहांपुर में होने वाली श्री रामलीला का मंचन भी बेहद अनोखा है. ओसीएफ रामलीला मैदान में होने वाली श्री रामलीला मंचन में सभी धर्म के कलाकार बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं.
शाहजहांपुर के ओसीएफ मैदान में 1965 से श्री रामलीला का मंचन होता चला आ रहा है. रामलीला मंचन की पूरी व्यवस्था ओसीएफ फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से की जाती है और इस रामलीला मंचन में भाग लेने वाले ज्यादातर कलाकार भी ओसीएफ फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी ही हैं. 14 अक्टूबर से शुरू होने वाले श्री रामलीला मंचन से पहले कलाकार पूर्वाभ्यास कर रहे हैं. इस रामलीला मंचन में छोटे बड़े करीब 120 कलाकार हिस्सा लेते हैं.
सभी धर्म के कलाकार करते हैं रामलीला मंचन
शाहजहांपुर की अनोखी रामलीला का मंचन अंकित सक्सेना के निर्देशन में किया जाता है. अंकित सक्सेना स्वयं रावण और भगवान शिव का किरदार निभाते हैं. इसके अलावा क्रिश्चियन धर्म से नाता रखने वाले पैट्रिक दास दशरथ और साधु रावण का किरदार पिछले करीब 32 वर्षों से निभाते चले आ रहे हैं.मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखने वाले अरशद आजाद पिछले 20 सालों से भगवान परशुराम का किरदार निभा रहे हैं, इसके अलावा सोहेल मोहम्मद विश्वामित्र का किरदार निभाते तो सिख धर्म से नाता रखने वाले सुखलाल सिंह अगस्त मुनि का रोल निभाते हैं. साथ-साथ भजन गायन भी करते हैं.
गंगा जमुनी तहजीब की जिंदा मिसाल
इस रामलीला मंचन में लक्ष्मण का रोल देवेंद्रपाल, मां सीता का रोल रानी मिश्रा निभाती है, रानी मिश्रा कॉलेज की छात्रा है. इसके अलावा सीजेएम कोर्ट में तैनातकौशलेंद्र पांडे मेघनाथ का रोल निभाते हैं. ओसीएफ के ही कर्मचारी अरुण डीआर नारद मुनि का रोल पिछले कई सालों से करते चले आ रहे हैं.
14 अक्टूबर से होगा श्री रामलीला मंचन
शाहजहांपुर में श्री रामलीला का मंचन 14 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा और 26 अक्टूबर को समापन होगा. शाहजहांपुर के स्थित खास रामलीला मंचन में महिलाओं का रोल महिला ही करती हैं, साथ ही रामलीला मंचन के दौरान सभी कलाकार अपनी ही आवाज में संवाद करते हैं. शाहजहांपुर की प्रसिद्ध ओसीएफ रामलीला को देखने के लिए आसपास के जिलों से लोग भी यहां आते हैं, रामलीला मंचन बेहद ही भव्य तरीके से किया जाता है.
.
Tags: Local18, Shahjahanpur News, Vijayadashami
FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 22:12 IST