अरविंद शर्मा / भिंड : भिंड जिले की ट्रैफिक पुलिस का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो जिसमें ट्रैफिक पुलिस का जवान एक युवक की कॉलर पकड़कर ले जाता हुआ दिख रहा है. जवान बार- बार युवक को धक्का भी मार रहा है और कॉलर पकड़ कर सड़क के एक ओर से दूसरे ओर ले जाता दिख रहा है. वीडियो शहर के शास्त्री चौक का बताया जा रहा है. इस वीडियो सामने आते ही ट्रैफिक जवान को पुलिस लाइन से अटैच कर दिया गया है.
वीडियो वायरल होने के बाद जब इस घटना की पड़ताल की तो पता चला कि शास्त्री चौराहे के पास एक बाइक पर चार युवक सवार होकर जा रहे थे. इस बाइक को ट्रैफिक जवान विशाल यादव द्वारा रोक लिया गया. इस पर बाइक सवार युवक ने अभद्रता भरे शब्दों में जवान से तू तड़ाक भरे लहजे में बातचीत की. इस पर जवान ने युवक की कॉलर पकड़ी और खींचता हुआ दूसरी ओर ले गया. यहां ट्रैफिक पुलिस के अन्य जवान मौजूद थे. नियम तोड़ने वाले बाइक चालक का ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काटा गया.इस पूरे मामले का किसी युवक ने वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है.
राजनीतिक दबाब में हुआ एक्शन ?
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद भिंड पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने ट्रैफिक जवान विशाल यादव के खिलाफ एक्शन लेते हुए लाइन अटैच कर दिया गया है. साथ ही यह सवाल भी उठने लगा है कि क्या विशाल यादव ने कुछ गलत किया? या युवकों द्वारा गाली देने पर उनको क्या करना चाहिए था. पुलिस अधीक्षक ने जवान पर तो कार्रवाई कर दिया लेकिन उन 4 युवकों पर कब कार्रवाई होगी ? शहर में यह चर्चा आम है कि राजनीतिक दबाब में जवान विशाल यादव के खिलाफ एक्शन लिया गया है.
पुलिस अधीक्षक के बयान में छिपा है राज
मामले की जानकारी देते हुए भिंड पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया जवान विशाल यादव के खिलाफ एक्शन लेते हुए लाइन अटैच कर दिया है लेकिन ट्रैफिक की बात करें तो शहर में ज्यादातर लोग ट्रैफिक नियम तोड़ रहे है. इस पर कार्रवाई करना मुश्किल हो जाता है, ट्रैफिक पुलिस के जवान कार्रवाई करते है तो राजनीतिक दबाब उन लोगों पर डाला जाता है, जबकि ट्रैफिक नियम का पालन नही करने वालों की वजह से हादसे होते है.
.
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 17:26 IST