शार्ट सर्किट से कपड़ा दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

बलरामपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

बलरामपुर से 4 किमी दूर सरनाडीह के अटल चौक के पास रात में कपड़ा दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। हादसे में दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। सुबह दुकान मालिक दुकान आए तो अंदर आग से सारा सामान जलकर राख हो गया था। कृष्णा वस्त्रालय संचालक कृष्ण प्रसाद सोनी ने बताया कि दुकान में 10-12 लाख के कपड़े थे।

काउंटर पर 70 हजार रुपए थे, जो आग लगने के कारण जल गए। आसपास के लोगों मनीष, राजू, सूरज को बुलाया और मामले जानकारी दी। सूचना थाना प्रभारी, तहसीलदार, पटवारी को दी, लेकिन मौके पर कोई नहीं आया। कपड़े दुकान के बगल में दर्जनों अन्य दुकान हैं, पर स्थानीय लोगों की सक्रियता से आग पर कंट्रोल पा लिया गया और इससे बड़ा हादसा टल गया। लोगों से आग लगने की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी पर मौके पर अग्निशामक यंत्र भी नहीं आया।

लोगों ने बताया कि यदि पुलिस रात्रि में पेट्रोलिंग करती तो रात में आग लगने का पता चल जाता और अन्य दुकानें बच जाती, लेकिन न तो पेट्रोलिंग हो रही है और न ही आग लगने पर मौके पर अग्निशामक यंत्र आ रहा है। आग बुझाने का कार्य आसपास के लोगों ने ही किया, लेकिन तब तक सारा सामान राख हो गया था। लोगों के अनुसार व्यवसायी कृष्ण प्रसाद सोनी घूम- घूम कर अपना जीविकोपार्जन करते हैं और बैंक से कर्ज लेकर अपना व्यवसाय कर रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *