शामली30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस और वकीलों के बीच हुए झड़प के बाद जहां मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। एक और जहां अन्य कई जनपद में वकीलों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहे हैं।
वहीं आज शामली के कलेक्ट्रेट में रजिस्टर कार्यालय के वकीलों के द्वारा रजिस्ट्री कार्य बंद कर हापुड़ पर प्रकरण में विरोध जताया गया है। वहीं उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी कर कलेक्ट्रेट में मार्च निकाला और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
इस मामले में शामली कलेक्ट्रेट में वकीलों के अध्यक्ष बिजेंद्र चौधरी का कहना है कि वकीलों के साथ की गई पुलिस की बदसलूकी के मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वकीलों की एकता अब हम लोगों को दिखानी होगी और हम लोग मुख्यमंत्री से अपील करते हुए आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं। अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो उक्त मामले में धरना प्रदर्शन आगे भी किया जाएगा।