शामली3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पीआरडी जवानों की बैठक में शामिल होने पहुंचे बरेली के एसएसपी।
जनपद के सिटी में आज पीआरडी के जवानों एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें एसएसपी बरेली भी शामली होने पहुंचे। उन्हें कोर्ट के आदेशों के बारे में अवगत कराते हुए दिशा निर्देश दिए। पीआरडी जवानों को पुलिस के साथ ही तैनात किया जाता है। जहां वे पुलिसकर्मियों, होमगार्ड और पीआरडी के जवान जनता की सेवा के लिए लगे होते हैं। कोर्ट में याचिका के बाद अब स्पेशल याचिका में डालने पर पीआरडी के जवानों में खुशी की लहर है।
पीआरडी विभाग के सीनियर अधिकारी प्रदेश स्तरीय भ्रमण करते हुए बरेली से होते हुए शामली पहुंचे जहां उन्होंने जनपद में तैनात समस्त पीआरडी के जवानों की एक मीटिंग की। उन्हें कोर्ट के तीनों आदेशों और स्पेशल सुनवाई के बारे में अवगत कराया और अपने कार्य प्रणाली के दिशा निर्देश दिए।
पीआरडी के अधिकारी अमर सिंह रघुवंशी ने बताया कि उच्च न्यायालय के द्वारा 9 मार्च 2023 को जो उनके पक्ष में ऑडर दिया है। जिसका उन्होंने स्वागत किया है। अब उसके बाद उनकी याचिका स्पेशल अपील में चली गई है। उसीके ही प्रति जागरूक करने के लिए प्रदेश भर का वह भ्रमण कर रहे हैं उसी क्रम में आज वह शामली पहुंचे जहां उन्होंने एक सभा का आयोजन किया और सभी जवानों को उसके लाभ के बारे में अवगत कराया।