शादी में आ रही है अड़चन तो ना हों परेशान, इस मंत्र का करें जाप, जल्द मिलेगा जीवनसाथी!

परमजीत कुमार/ देवघर. हिंदू धर्म में पर्वों का काफी महत्व है. सभी पर्व त्योहारों को धूमधाम से मनाया भी जाता है. इसी कड़ी में आश्विन माह में मनाई जाने वाली नवरात्रि की शुरुआत कुछ दिनों में होने वाली है. नवरात्रि के दिनों में माता दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. 15 अक्टूबर से यह त्योहार शुरू हो रहा है. नवरात्रि के दिनों को पावन और शुभ माना जाता है. ज्योतिषी के अनुसार, नवरात्रि के दौरान माता दुर्गा के सभी रूपों की पूजा पूरे विधि विधान से करने पर भक्त की सारी मंगलकामनाएं जरूर पूर्ण होती हैं. वहीं जिनके विवाह में बाधा उत्पन्न हो रही है वे नवरात्रि में कुछ उपाय कर इस समस्या को समाप्त कर सकते हैं.

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि 15 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू होने जा रही है. इस दौरान माता दुर्गा के नौ रूपों की पूजा कहीं तांत्रिक विधि से तो कहीं वैष्णव विधि से होती है. जिन युवाओं के विवाह में बाधा उत्पन्न हो रही है या रिश्ता होते होते टूट जा रहा है उनके लिए बहुत ही अच्छा समय आने जा रहा है. इन्हें नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी का पूजा अर्चना पूरे विधि विधान से करना चाहिए.

नवरात्रि में करें ये उपाय
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि विवाह में आ रही परेशानी को दूर करने के लिए युवक नवरात्रि के छठे दिन लाल वस्त्र पहनकर और युवती लाल साड़ी पहनकर मां कात्यानी की पूजा पूरे विधि विधान से करें. वहीं अष्टमी के दिन माता दुर्गा को सिंदूर सहित सोलह श्रृंगार अर्पण करें. इसके साथ ही ‘ॐ कात्यायनी महामाये महायोगिन्यधीश्वरि’ मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से शीघ्र ही विवाह का योग बनेगा.

कब शुरू हो रही नवरात्रि
हर साल नवरात्रि आश्विन माह के प्रतिपदा तिथि से शुरुआत होती है. इस साल अश्विन माह की प्रतिपदा तिथि 14 अक्टूबर की रात 10 बजकर 53 मिनट से शुरू हो रही है और इसका समापन अगले दिन यानी 15 अक्टूबर दोपहर 12 बजकर 32 मिनट पर होगा. इसलिए उदयातिथि के अनुसार 15 अक्टूबर को ही शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होगी.

.

FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 09:45 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *