पटना. बिहार की राजधानी पटना से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक कुत्ते के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया. घटना दानापुर के फुलवारीशरीफ इलाके की है. ये मामला ऐसा है जो मानवता को भी शर्मसार करता है और पशु एक्ट को भी तार-तार करता है. हवस की आग में फुलवारी शरीफ के फैजल कॉलोनी के रहने वाले एक शख्स ने दिनदहाड़े एक आवारा कुत्ते को अपने हवस का शिकार बना लिया. यही नहीं कुत्ते के रेप के दौरान उसका एक वीडियो भी बनाया गया.
घटना 8 मार्च की बतायी जा रही है, हालांकि इसकी पुष्टि होनी शेष है. कुत्ते के साथ दुष्कर्म की वारदात का यह वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो निधि भूरी फाउंडेशन हनुमान नगर, कंकड़बाग पटना ने संज्ञान लिया और इसको लेकर फुलवारी शरीफ में एक लिखित आवेदन दिया है, ताकि कुत्ते के दुष्कर्म करने वाले युवक को सजा मिल सके. फुलवारी शरीफ पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया है और जांच करने में जुट गई है.
पटना के एनजीओ ने इंस्टाग्राम पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर फुलवारी शरीफ में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले में पशु क्रूरता एक्ट और दुष्कर्म का मामला जांच के बाद दर्ज करने का आश्वासन दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और हवस की आग में अंधा उस युवक को खोज रही है जो कुत्ते के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.
आपके शहर से (पटना)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : March 18, 2023, 23:01 IST