सोनभद्र23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सोनभद्र के विढ़मगंज थानाक्षेत्र के ग्राम महुली में सोमवार की दोपहर बाद महुली गांव के मुख्य सड़क किनारे स्थित एक मकान में पति-पत्नी में शराब पीने को लेकर काफी विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पति घर से बाहर चला गया, तभी पत्नी ने घर का दरवाजा बंद कर अपने 8 माह के बच्चे का गला रेत खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। समय रहते घर के बगल में रह रहे भतीजे ने देखकर किसी तरह घर में पहुंच जच्चा और बच्चा दोनों को बचाते हुए अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
शराब पीने को लेकर आए दिन होती है मारपीट
जानकारी के अनुसार महुली गांव निवासी सुरेश विश्वकर्मा अपनी पत्नी गीता देवी से शराब पीने को लेकर अक्सर मारपीट करता रहता था। सोमवार की दोपहर बाद भी शराब पीने के लेकर पति पत्नी में जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की पति गुस्से में घर से बाहर चला गया। तभी घर में मौजूद गीता देवी ने गुस्से में आकर अपने आठ माह के बच्चे अंकुश कुमार का चाकू से गला रेत कर हत्या करने का प्रयास कर रही थी।

फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर है।
भतीजे ने छज्जा तोड़कर बचाई जान
तभी दर्द की वजह से दुधमुंहा बच्चा जोरजोर से चीखने चिल्लाने लगा। तो बगल के घर में रह रहे भतीजे ने जब दरवाजे पर जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था और बच्चे की चीखने की आवाज आ रही थी। आनन फानन में कच्चे मकान पर चढ़कर मकान का छज्जा तोड़कर घर मे प्रवेश किया और गले से खून बह रहे बच्चे व फांसी पर लटकने का प्रयास कर रही मां को बचाया। तुरंत निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में लाकर भर्ती कराया।
ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर वीके सिंह ने बच्चे को इलाज हेतु भर्ती कर लिया जहां इलाज चल रहा है।